BINA JN. ट्रेनों में अवैध वेंडरों की पहुंचे काेई नयी बात नहीं है लेकिन जब किसी लापरवाही से यात्री की जान चली जाये तो यह गंभीर मामला बन जाता है. शुक्रवार 26 जुलाई 2024 को कुछ ही ऐसी ही हादसा गोरखपुर-पुणे वीकली एक्सप्रेस के जरनल कोच में हुआ. जब गर्म चाय को लेकर ऐसी भगदड़ मची कि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये और अफरा-तफरी के बीच दो यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गये. उनकी मौत हो गयी.
मामला गोरखपुर से पुणे जा रही ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर-पुणे वीकली एक्सप्रेस में शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे के आसपास की है. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से रवाना हो ट्रेन सागर जिले के करौंदा स्टेशन के पास से गुजर रही ट्रेन के जनरल कोच में एक वेंडर चाय लेकर आया. वह चाय देने के लिए थर्मस खोल रहा था तभी गर्म चाय छलक कर नीचे सो रहे विश्वनाथ ( 27 ) निवासी गोंडा, मनीष (25) निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक (32) निवासी गोरखपुर के ऊपर गिर गई. तीनों बुरी तरह झुलस गए.
गर्म चाय गिरते ही यात्री छटपटाने लगे और बोगी में अफरा-तफरी मच गई. यात्री इधर से उधर होने लगे इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिसके ऊपर चाय गिरी थी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे. लोग कुछ समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है. इससे बोगी में भगदड़ जैसे हालात हो गये. अनहोनी की आशंका को लेकर दो जान बचाने के लिए बोगी से कूद गए, उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
यात्रियों ने कोच में आये अवैध वेंडर को पकड़कर भानगढ़ पुलिस को सौंप दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने करौंदा स्टेशन के समीप से दोनों को शवों को जब्त कर बीना अस्पताल भेज दिया है. मृतकों की पहचान गोरखपुर के बढहल गंज निवासी जसवंत व ज्ञान सिंह के रूप में हुई है. रेल पुलिस के अनुसार मनीष पिता भोलाराम राजधर महाराजगंज उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 2023 125, 125 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया कर लिया गया है.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें