National Power Lifting. पंजाब के फगवाड़ा में 19 फरवरी से आयोजित सीनियर नेशनल ओपन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 की 62.5 किलोग्राम कैटेगरी में 177.5 किलोग्राम डेडलिफ्ट कर गांधीधाम की शिवांगी कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. प्रतियोगिया का आयोजन 19 से 22 फरवरी के बीच पंजाब के फगवाड़ा में हुआ. राष्ट्रीय एसबीडी पीआई भारतीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शिवांगी की यह शानदार जीत रही.

शिवांगी कुमारी
इस तरह शिवांगी ने डेडलिफ्ट वेट लिफ्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया और 177.5 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता. इस श्रेणी में वह पूरी भारत में में वजन के साथ चौथे स्थान पर रही. शिवांगी कुमारी पश्चिमी रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन अंतर्गत गांधीधाम के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पूरन सिंह की पुत्री हैं. शिवांगी की सफलता पर पूरन सिंह ने खुशी जतायी. शिवांगी राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात का प्रतिनिधित्व करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाने में सफल रही हैं.
position with weight
- Squat – 142.5 Kg
- Be ch Press – 62.5 Kg
- Deadlift- 177.5 Kg
- Total Weight -385 Kg
वहीं 19 फरवरी से आयोजित सीनियर नेशनल ओपन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 की 52 किलोग्राम कैटेगरी में 165 किलोग्राम डेडलिफ्ट कर अजमेर की अंशु वर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वहींउनका ओवरऑल प्रदर्शन भी शानदार रहा. प्रतियोगिता में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया और एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए अपनी जगह बना ली है. अंशु वर्मा की कामयाबी ने अजमेर का मान बढ़ाया है. गोल्ड मेडल जीतकर अजमेर पहुंची अंशु वर्मा का स्वागत किया गया.
अंशु वर्मा ने सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं, डेडलिफ्ट में 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है. वह अजमेर में बॉक्सिंग करती रही है. गत वर्ष से पावरलिफ्टिंग में जुटी थी. गत वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था और इस बार भी अपने वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया है.
