- 27 अक्टूबर से दो नवम्बर 2025 तक चलेगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह, थीम होगा – “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी”.
KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने मुख्यालय, गार्डनरीच में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी की शपथ दिलाई. यह सप्ताह 27 अक्टूबर से दो नवम्बर 2025 तक मनाया जाएगा.
इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है —“सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी”.
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी सुरिंदर पाल सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. जीएम मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी और नियमों का पालन करने, न रिश्वत लेने न देने, प्रत्येक कार्य को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से करने और जनहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आचरण में सत्यनिष्ठा प्रदर्शित कर सभी को उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए तथा भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की सूचना संबंधित एजेंसी को देनी चाहिए.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य रेलवे कर्मियों, आम जनता और हितधारकों में पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और जवाबदेही के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है.
इस अवसर पर पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें वॉकथॉन, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि शामिल हैं. यह सप्ताह खड़गपुर, आद्रा, रांची और चक्रधरपुर मंडलों में भी मनाया जा रहा है.















































































