CKP. चक्रधरपुर रेल मंडल के ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिड़गने से मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी ट्रेन मैनेजर की मौत से सहयोगियों में शोक तो सिस्टम और व्यवस्था को लेकर गहरा आक्रोश है. ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा चक्रधरपुर से बंडामुंडा मालगाड़ी लेकर जा रहे थे. भालुलता स्टेशन के समीप ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा उमस भरी भीषण गर्मी के कारण गार्ड बोगी (ब्रेक वेन) में बेहोश होकर गिर पड़े.
गार्ड बोगी में बेहोशी पड़े ट्रेन मैनेजर को भालूलता स्टेशन मास्टर व दूसरे रेलकर्मियों ने नीचे उतारा और उन्हें निजी वाहन से बंडामुंडा अस्पताल भेजा. बंडामुंडा में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को उन्हें राउरकेला आईजीएच रेफर किया गया. हालांकि राउरकेला आईजीएच पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने उन्हें जांच कर मृत घोषित कर दिया.
इस अप्रत्याशित घटना से चक्रधरपुर रेलमंडल के ट्रेन मैनेजर दुखी और मर्माहत हैं. मालूम रहे की गार्ड बोगी के बदहाल स्थिति को लेकर ट्रेन मैनेजर लम्बी लड़ाई लड़ रहे हैं. गार्ड बोगी की व्यवस्था अंग्रेजों की जमाने की है. जहां तेज धूप और गर्मी रेलकर्मियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. हालांकि रेल प्रशासन इस दिशा में प्रयासरत है लेकिन सुधार की प्रक्रिया इतनी धीमी है कि उसका लाभ सीकेपी ट्रेन मैनेजरों कब मिलेगी यह बताने की स्थिति में कोई नहीं है. सहयोगी की मौत को लेकर ट्रेन मैनेजरों में गहरी नाराजगी है.















































































