KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के लिए यह अत्यंत गौरव और सम्मान की बात है कि आरपीएफ पोस्ट मेचेदा की महिला कांस्टेबल (एलसीटी) किमिदी सुमति को उनके अनुकरणीय साहस और कर्तव्यनिष्ठा के सम्मान में वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.
2 जून, 2023 की सुबह मेचेडा रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए, एलसीटी किमिदी सुमति ने असाधारण सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को बचाया. उनकी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता ने एक अनमोल जीवन बचाया, जो रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों से अपेक्षित साहस, करुणा और जिम्मेदारी की सर्वोच्च परंपराओं को दर्शाता है.
रेल मंत्री ने वलसाड स्थित आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित एक समारोह के दौरान एलसीटी किमिदी सुमति को वीरता पदक प्रदान किया. यह पुरस्कार रेल यात्रियों और संपत्ति की सुरक्षा में उनकी वीरता, प्रतिबद्धता और अनुकरणीय सेवा को मान्यता देता है.
उनके साहसपूर्ण कार्य आरपीएफ के आदर्श वाक्य – “सेवा, सुरक्षा, सतर्कता” – का सच्चा प्रतीक हैं और उनके सहयोगियों और बल के सभी सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
खड़गपुर मंडल, एलसीटी किमिडी सुमति को उनकी असाधारण बहादुरी और मंडल तथा दक्षिण पूर्व रेलवे को सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाने के लिए गर्व से बधाई देता है.















































































