Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

TATANAGAR से पीएम मोदी तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी, तैयारी देखने पहुंचे GM/SER

TATANAGAR से पीएम मोदी तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी, तैयारी देखने पहुंचे GM/SER
  • टाटानगर में प्लेटफॉर्म की संख्या 05 से बढ़ाकर 08 करने व SER जोन में टक्कर रोधी उपकरण कवच पर चल रहा काम 

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर 2024 काे झारखंड के दौरे में वंदे भारत ट्रेनों को टाटानगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चार सितंबर बुधवार को पूरे लाव-लश्कर के साथ  टाटानगर का दौरा किया. जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने यह स्पष्ट किया कि अब तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है.

जीएम के अनुसार फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करने की सूचना है जो टाटानगर होकर चलेंगी. इसमें टाटा–पटना वंदेभारत है जो चांडिल पुरुलिया के रास्ते जायेगी. वहीं दूसरी ट्रेन टाटा -ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस है जो ओडिशा को चलेगी. उन्होंने बताया कि देवघर से वाराणसी के लिए शुरू होने वाले तीसरे वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य प्रस्तावित ट्रेनों को प्रधानमंत्री टाटानगर के कार्यक्रम से ऑनलाइन हरी झंडी दिखा सकते हैं.

TATANAGAR से पीएम मोदी तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी, तैयारी देखने पहुंचे GM/SER

टाटानगर में मीडिया से बात करते जीएम अनिल कुमार मिश्रा, साथ में सांसद विद्युत वरण महतो

जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन के अलावा आसपास के इलाकों का निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल को देखा और तैयारी को लेकर डीआरएम अरुण जे राठौड़ व अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. जीएम के साथ आरपीएफ के आईजी संजय कुमार मिश्रा भी माैजूद थे जिन्होंने सुरक्षा तैयारियों को देखा और समझा. उन्होंने भी सुरक्षा इंतजाम को लेकर सीनियर डीएससी व पोस्ट प्रभारी को जरूरी निर्देश दिये.

15 सितंबर को झारखंड के दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा रेलवे की कई परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. यह माना जा रहा है कि इसका मुख्य आयोजन टाटानगर स्टेशन में आयोजित किया जायेगा. हालांकि इस पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं होने की बात जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कही है. लेकिन जीएम ने यह जरूर कहा कि रेलवे अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है कि शॉर्ट नोटिस में कार्यक्रम को किसी तरह अंतिम रूप दिया जा सकेगा.

टाटानगर में जीएम ने डेवलपमेंट कार्य, टाटानगर में प्लेटफार्म की संख्या 05 से बढ़ाकर 08 करने के अलावा SER जोन में टक्कर रोधी उपकरण कवच को लेकर चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी. हालांकि जीएम का फोकस प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रही रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन से 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इसमें नयी रेल लाइन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा रेलवे की दूसरी कई परियोजनाएं शामिल हैं.

इस दौरान टाटा-पटना और टाटा-बालेश्वर समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री दिखायेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कई टीमें रेल का दौरा कर सुरक्षा की समीक्षा कर चुकी हैं.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे न्यूज

चार लाख नकदी, कार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के छह लोग गिरफ्तार खड़गपुर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पाेस्ट की टीम ने ट्रेन और स्टेशन...

मीडिया

पूर्व रेलवे ने सभी डीआरएम व वर्कशाप प्रबंधकों को जारी किया आदेश, कर्मचारियों को दी गयी चेतावनी बराैरी में इंजन में शव दबने की...

रेलवे न्यूज

CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को रेल मंडल से सेवानिवृत्त हो रहे 32 रेलकर्मियों के विदाई दी गयी. इस मौके पर...

Breaking

गुवाहाटी. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के एक अधिकारी परशुराम कुंड के पास लोहित नदी में डूब गए. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी...