KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के मेचेदा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल प्रभु यादव ने आज सुबह अपनी त्वरित सोच और साहस से एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति की जान बचाई. घटना सुबह लगभग 06:50 बजे हुई, जब कांस्टेबल यादव गश्त के दौरान देखे कि एक व्यक्ति खड़ी मालगाड़ी (बीसीएन/आरसीएलएम, लोको संख्या 43007) की छत पर चढ़ा हुआ है.
कांस्टेबल यादव ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया और सुरक्षा इंतजाम शुरू किए. ट्रैक्शन पावर कंट्रोलर (टीपीसी) ने ट्रेन की बिजली आपूर्ति रोक दी. रेलवे परिचालन को सुचारू रखने के लिए मालगाड़ी को 06:55 से 07:11 बजे तक रोका गया. इस दौरान आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की टीम ने मिलकर व्यक्ति को सुरक्षित रूप से ट्रेन की छत से उतारा.
बिजली आपूर्ति 07:11 बजे बहाल की गई और परिचालन सामान्य रूप से शुरू हुआ. मेचेदा आरपीएफ टीम इस कार्रवाई से एक संभावित त्रासदी को टालने में सफल रही. स्थानीय यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने कांस्टेबल यादव की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की. यह घटना भारत के विशाल रेलवे नेटवर्क में आरपीएफ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है.
