- आयोजन स्थल पर मुख्य निंयंत्रक ने लगाया गया ताला, नहीं होने दिया गया शैक्षणिक कार्यक्रम
- सेफ्टी मीटिंग और कर्मचारी सम्मान समारोह रोकने से उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ नाराज
PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने प्रयागराज रेल प्रशासन को धरना और भूख हड़ताल की नोटिस भेजी है. संघ ने सेफ्टी मीटिंग के साथ ही कर्मचारियों के सम्मान समारोह को बाधित करने का आरोप रेलवे अधिकारियों पर लगाया है. इसके साथ ही मुख्य नियंत्रक और स्टेशन डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई और उनके तबादले की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन-भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
प्रयागराज डिविजनल काउंसिल मीटिंग में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री रूपम पांडे और मंडल मंत्री आशीष मिश्रा की अगुवाई में आयोजित ब्रांच व मंडल के पदाधिकारियों की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया. मंडल मंत्री आशीष मिश्रा ने मीटिंग में नवगठित ब्रांच प्रयागराज के गठन पर प्रयागराज के समस्त कमर्शियल व परिचालन विभाग कर्मचारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी. बताया कि वेद पाठ व भारत माता की पूजा तथा संरक्षा सुरक्षा समय पालन अधिक परिचालक व ग्राहक संतुष्टि के विषय के अलावा कर्मचारियों के सम्मान का कार्यक्रम सभागार भवन के काउंसलिंग रूम में 10:00 से 12:00 तक आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें : UMRKS ने प्रयागराज जंक्शन पर भारत माता किया गया याद, पूजन का कार्यक्रम आयोजित
आयोजन के लिए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज ने अनुमति दी थी, परंतु मुख्य नियंत्रक ने भवन में ताला लगा दिया और स्टेशन डायरेक्टर ने निर्धारित स्थल पर शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं होने दिया. इससे वेद पाठ और मां भारती की पूजा तथा रेल बेहतरी के लिए परिचर्चा व कर्मचारी सम्मान का कार्यक्रम बाहर आयोजित करना पड़ा. इसे संघ ने मां भारती का अपमान करार दिया है. संघ ने डीआरएम को पत्र देकर मुख्य नियंत्रक और डायरेक्टर प्रयागराज को स्थानांतरित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.
संघ ने चेताया है कि अगर 15 दिन के अंदर प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ भूख हड़ताल एवं धरना के लिए बाध्य होगा. इस मौके पर संतोष शर्मा, ज्ञानेंद्र यादव, मनीष जायसवाल, आशीष मिश्रा, सत्यम गुप्ता, श्याम शुक्ला, नागिन पांडे, रूपमानंद पांडे, बलदाऊ सिंह, राजेश कुमार, केके दुबे, केके यादव, मनीष वर्मा आदि उपस्थित रहे.















































































