NEW DELHI. दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पेंट्री कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. ये कर्मचारी वंदे भारत एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी थे और ट्रेन में पानी का बॉक्स रखने को लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ जो मारपीट में बदल गया. इसका वीडियो वायरल है जिसमें नजर आ रहा है है कि शुरुआत में दो कर्मचारी आपस में बातचीत कर हैं लेकिन माहौल अचानक गरम हो जाता है और इसी दौरान एक कर्मचारी गुस्से में आकर पास रखे कूड़ेदान को उठाकर दूसरे पर फेंक देता है. इसके बाद दोनों तरफ से लात-घूंसे और थप्पड़ों की बारिश शुरू हो जाती है.
खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री असिस्टेंट्स के बीच झड़प का यह मामला बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की और मामला आपसी सहमति से सुलझाने की बात कही जा रही है. प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि पहले IRCTC के कर्मचारी एक दूसरे से बात करते हैं और फिर एकाएक एक कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर रखे एक कूड़ेदान को उठाकर दूसरे पर फेंक देता है. इसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच दनादन लात-घूंसों की बारिश शुरू हो जाती है.
जिस समय IRCTC के कर्मचारी आपस में भिड़ रहे थे उस दौरान प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन खड़ी थी. कहा जा रहा है कि जिन कर्मचारियों के बीच ये झड़प हुई है वो इसी ट्रेन के स्टॉफ थे. हालांकि, रेलहंट इस बात की अभी पुष्टि नहीं करता है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कर्मचारियों को बीच जारी हाथापाई को रुकवाने के लिए रेलवे पुलिस को बीच में आना पड़ा. कुछ पुलिसकर्मी आपस में लड़ रहे कर्मचारियों को अलग करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी कर्मचारी नहीं रुके. कइयों ने तो अपना बेल्ट निकालकर दूसरे को पीटना शुरू कर दिया.















































































