Lex Fridman : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपना पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट (International Podcast) किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ तीन घंटे तक लंबी बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रिडमैन ने इस तीन घंटे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से उनके जीवन से संबंधित अनछुए सवालों को भी पूछा. इस पॉडकास्ट का प्रसारण शाम 5.30 पांच बजे से होगा. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने इस साल जनवरी में पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट की इच्छा जताई थी.
19 जनवरी को 2025 को उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ पॉडकास्ट करने को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. इस पॉडकास्ट के बहाने यह उनका पहला भारत दौरा होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया था. इस इंटरव्यू में भी पीएम मोदी ने अपने निजी जीवन से लेकर राजनीति और भारत के भविष्य को लेकर खुलकर बात की. पीएम मोदी ने अपने बचपन, स्टूडेंट लाइफ से लेकर पॉलिटिक्स, आज कल के राजनेता समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार साझा किए.
कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन?
फ्रिडमैन का जन्म 15 अगस्त 1983 ताजिकिस्तान में हुआ था. वह मास्को में पले-बढ़े और फिर उनका परिवार अमेरिका में जाकर बस गया. लेक्स फ्रिडमैन रूसी मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और एक मशहूर एआई रिसर्चर हैं. वह कैम्ब्रिज मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से जुड़े हैं. वो ह्यूमन रोबोट से जुड़े विषयों पर शोध करते हैं.
फ्रिडमैन फिलाडेल्फिया के ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से बीएससी कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट हैं. बाद में उन्होंने उसी संस्थान में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर और पीएचडी की डिग्री हासिल की. इस दौरान उन्होंने मानव-केंद्रित एआई और मशीन लर्निंग एप्लीकेशन पर ध्यान केंद्रित किया. पीएचडी के बाद वह MIT से जुड़ गए.
पॉडकास्ट की दुनिया में काफी मशहूर हैं फ्रिडमैन
पॉडकास्ट की दुनिया में लेक्स फ्रिडमैन काफी मशहूर हैं. फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. फ्रिडमैन 2018 से पॉडकास्ट कर रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों (साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स) के कई नामचीन हस्तियों के साथ पॉडकास्ट किया है. वह एक अमेरिकी कंप्यूटर साइंटिस्ट भी हैं.
जेफ बेजोस-डोनाल्ड ट्रंप और मार्क जुकरबर्ग का ले चुके हैं इंटरव्यू
लेक्स फ्रिडमैन ने अपने पॉडकास्ट में जिन नामचीन हस्तियों का इंटरव्यू लिया है, उनमें स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल हैं. अब इस लिस्ट में पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया है.
