KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे आमता सेक्शन में करीब तीन घंटे तक बड़गाछिया स्टेशन पर रेल अवरोध चला. यात्रियों ने लंबे समय से ट्रेनों के देर से चलने और बार-बार रुकने की शिकायत करते हुए ट्रेनों को रोक दिया. हालांकि रेल प्रशासन ने अवरोध की खबर से इंकार किया है. लेकिन शनिवार को यह अवरोध क्यों हुआ?
यात्रियों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर आमता से हावड़ा जाने वाली ट्रेन रवाना हुई. वह लगभग 7 बजकर 5 मिनट पर बड़गाछिया स्टेशन पहुंची. लेकिन ट्रेन 40–45 मिनट तक वहां रुकी रही. इससे नाराज यात्रियों ने लाइन पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पटरियों पर बैठ गए.
यात्रियों का कहना था कि ट्रेन लेट चलने की समस्या कोई एक दिन की नहीं है, बल्कि यह रोज का मामला बन गया है. इसके कारण वे बेहद परेशान हैं. दैनिक यात्रियों के मुताबिक, कारखानों में काम करने वाले कर्मचारी ट्रेन की देरी के कारण समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उन्हें प्रबंधन की डांट सुननी पड़ रही है. यही स्थिति निजी छोटी कंपनियों के कर्मचारियों और अन्य यात्रियों की भी है.
कुछ यात्रियों ने बताया कि इस वजह से उनकी नौकरी तक खतरे में पड़ गई है. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने बार-बार रेल प्रशासन को इसकी शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. न सिर्फ आमता शाखा में, बल्कि खड़गपुर शाखा में भी ट्रेनों के देर से चलने की वही समस्या बनी हुई है.अवरोध की खबर पाकर जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
अधिकारियों ने यात्रियों से अवरोध खत्म करने की अपील की, लेकिन अवरोधकारी इस पर तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि जब तक रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आते, वे अवरोध नहीं हटाएंगे. हालांकि रेलवे प्रशासन ने इस खबर को नकार दिया.















































































