- स्टेशन के बर्मामाइंस इंड में तीनमंजिला तो मुख्य छोर पर छह मंजिला बिल्डिंग बनेगा
- स्टेशन का बिल्डअप एरिया 8000 स्क्वायर मीटर से बढ़कर 35000 स्क्वायर मीटर होगा
- पार्किंग एरिया भी 8000 स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 41000 मीटर किया जायेगा
- कॉमर्शियल एरिया के लिए भी लैंड मार्क किया गया है, जल्द उसका काम शुरू होगा
TATANAGAR. टाटानगर रेलवे स्टेशन के बहुप्रतिक्षित रि-डेवेलपमेंट प्लान की आधारशिला शनिवार को रखी गयी. जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने जीएम अनिल कुमार मिश्रा की उपस्थिति में कार्य का भूमि-पूजन किया. इसके साथ ही स्टेशन रि-डेवलपमेंट का काम शुरू हो गया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट पर 284 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका विस्तारित प्लान लगभग ₹326 करोड़ का होगा.
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेलमंडल में टाटानगर अहम स्टेशनों में एक है जो ग्रेड ए-वन की श्रेणी में आता है, लेकिन उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा मानको की अनदेखी को लेकर रेल प्रशासन हमेशा से सवालों के घेरे में आता रहा है. रेलवे के अधिकारियों का बीते एक साल में यही कहना रहा है कि स्टेशन के रि-डेवलपमेंट का प्लान एक्जीक्यूट होने वाला है, उससे अधिकांश समस्याओं का निराकरण हो जायेगा.

टाटानगर रेलवे स्टेशन का मेन भवन कुछ ऐसा होगा
शनिवार को एक सादे समारोह में स्टेशन रि-डेवलपमेंट कार्य का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जीएम अनिल कुमार मिश्रा, डीआरएम तरुण हुरिया अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. यहां जीएम ने स्टेशन डेवलपमेंट प्लॉन की कार्ययोजना का खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि स्टेशन के विकास प्लान में काफी कुछ है. दोनों और बहुमंजिला भवन बनाया जायेगा और सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा.
बर्मामाइंस के नार्थ साइड में जी प्लस थ्री का भवन बनेगा जो 94 गुणा 23 मीटर का होगा. दक्षिण की ओर मेल बिल्डिंग भी जी प्लास 6 की होगी. जो 94 गुणा 23 मीटर की होगी. दोनों ओर सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा ताकि अधिक से अधिक वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराया जा सके. प्लेटफॉर्म की संख्या बढेगी और यहां कुल 16 लिफ्ट और 14 एक्सेलेटर लगाये जायेंगे.
जीएम ने बताया कि स्टेशन का पूरा बिल्डअप एरिया 8000 स्क्वायर मीटर से बढ़कर 35000 स्क्वायर मीटर किया जायेगा. यहां पार्किंग भी 8000 स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 41000 मीटर की होगी. इसके अलावा कॉमर्शियल एरिया के लिए लैंड मार्क किया गया है.
स्टेशन रि-डेवलपमेंट योजना टाटानगर को एक विश्वस्तरीय रूप देगी. जिसमें आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के अनुकूल स्टेशन को विकसित करने की दिशा में कार्ययोजना बनायी है. यह विकास और यात्रियों की सुविधा में मील का पत्थर साबित होगा.
अनिल कुमार मिश्रा, जीएम SER
















































































स्टेशन रि-डेवलपमेंट योजना टाटानगर को एक विश्वस्तरीय रूप देगी. जिसमें आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के अनुकूल स्टेशन को विकसित करने की दिशा में कार्ययोजना बनायी है. यह विकास और यात्रियों की सुविधा में मील का पत्थर साबित होगा.