- DRM ने दुर्घटना टलने और राजस्व बढ़ाने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
इसके अलावा के रेलवे के राजस्व बढ़ाने में अहम योगदान करने वालों टिकट निरीक्षकों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य चल टिकट निरीक्षक इमदाद अहमद (समस्तीपुर) ने जुलाई माह में 814 बिना टिकट या अनियमित यात्रियों से ₹7,09,930 की वसूली की. चहीं चल टिकट निरीक्षक सरिता कुमारी (दरभंगा) ने जून में 889 यात्रियों से ₹8,01,270 का राजस्व संग्रह किया.
मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने उल्लेखनीय योगदान के लिए सभी को प्रशंसा पत्र दिया और कहा कि कर्मचारियों की कार्यकुशलता, सजगता और सेवा भावना तमाम रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रेरणा है. डीआरएम ने कहा कि यह कदम उन कर्मचारियों के मनोबल को और ऊंचा करता है जो बिना किसी दिखावे के, निष्ठा से काम करते हैं.















































































