Kolkata. सियालदह–बजबज रेलखंड पर बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन सेवाएं कई घंटों तक बुरी तरह प्रभावित रहीं. यह हादसा बजबज स्टेशन से कुछ ही दूरी पर 14 नंबर रेलवे गेट के पास हुआ, जिसके कारण सुबह के व्यस्त समय में हजारों नित्ययात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. पटरी से उतरे डिब्बे को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है. रेल प्रशासन ने बताया कि सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस घटना के चलते लोकल ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अप और डाउन दोनों दिशाओं की सभी ट्रेनें करीब एक घंटे की देरी से चल रही हैं. यात्रियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में उन्हें बसों या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा.
रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई ट्रेनों को आकड़ा, नुंगी और संतोषपुर स्टेशनों से ही सियालदह की ओर भेजा है. रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही सामान्य कर दी जाएगी.















































































