Firozabad . टूंडला नगर में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन रेलवे पुल पर लेंटर ढालने के लिए लगी शटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई. हादसे में काम कर रहे 5 मजदूर मलबे में दब गए. रेस्क्यू टीम ने घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है. घायलों में दो की हालत गंभीर है.
टूंडला नगर में रेलवे पुल का निर्माण कार्य हो रहा है. गुरुवार रात अचानक निर्माणाधीन रेलवे पुल पर लेंटर ढालने के लिए लगी शटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई. हादसे में पुल पर कार्य कर रहे मजदूर दब गए. चीख पुकार मचने से लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कर दिया.
मलबे से 5 मजदूर निकाले गए. जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. घटना की जानकारी होने पर डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर दो जेसीबी मलबा हटाने में लगी हैं. रेस्क्यू टीम शटरिंग को हटा रही है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलबे में कोई अन्य मजदूर फंसा न हो. एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, एडीएम विशु राजा, सीएफओ सत्येंद्र पांडे, रेलवे डिप्टी सीटीएम अमित आनंद, सीओ अमरीश कुमार, तहसीलदार राखी शर्मा और इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करते हुए मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया है.
डीएम रमेश रंजन ने बताया कि रेलवे डिपार्टमेंट की तरफ से काम कराया जा रहा था. यहां 5 मजदूर काम कर रहे थे. शटरिंग गिरने ने घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां से 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें एफ एच मेडिकल कालेज भेजा गया है. मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.















































































