JHANSI. बुधवार को दोपहर 15:15 बजे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ग्वालियर और कमर्शियल कंट्रोल से प्राप्त सूचना के आधार पर सीटीआई ग्वालियर एवं आरपीएफ स्टाफ द्वारा 11077 डाउन झेलम एक्सप्रेस के जनरल व दिव्यांग कोच में संयुक्त जांच की गई. जांच के दौरान एक व्यक्ति झांसी से ग्वालियर तक बिना टिकट यात्रा करते हुए स्वयं को टीटीई बताकर यात्रियों से अवैध रूप से पैसे वसूलता पाया गया. उसके पास से 1620 रुपये नकद बरामद हुए.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे दो फर्जी टीटीई पकड़ाये
उक्त व्यक्ति का वीडियो एक यात्री द्वारा रेलवे ट्विटर पर साझा किया गया था. आरोपित को जीआरपी के सुपुर्द कर आवश्यक कार्रवाई की गई. इस कार्यवाही में सीटीआई राजीव शर्मा, लोकेन्द्र कौशिक, विजय कुमार सिंह, मोहित विश्वास, अर्पित गोस्वामी, अमित परमार, नीरज कौशिक तथा आरपीएफ एएसआई अशोक सिंह भदौरिया, कांस्टेबल शीशराम गुर्जर व अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : कानपुर स्टेशन पर 16 फर्जी टीटीई पकड़े गये, पैसे देकर पायी थी फर्जी नौकरी
इससे पहले भी कई बार ट्रेनों में फर्जी टीटीई के पकड़े जाने की सूचनाएं आम रही है. अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि तमाम सतर्कता और चुस्ती के बाद भी ऐसे लोग किस तरह ट्रेनों में आकर टिकट की जांच करने लग जाते हैं.
