JHARSUGUDA. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा सोमवार को निरीक्षण के क्रम में झारसुगुड़ा पहुंचे. यहां ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन और रेलवे मेंस यूनियन के नेताओं ने जीएम से मुलाकात की और लोको पायलटों की समस्याओं को रखा. दोनों संगठनों ने जीएम के सामने यह बात उठायी कि रेलमंडल के झारसुगुड़ा में पिछले 10 सालों में झारसुगुड़ा का लॉबी ट्रांसफर लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट का नहीं हुआ है.
केवल दिखावे के लिए DPS /Juruli से ट्रांसफर की लिस्ट निकाली जाती है और यह ट्रांसफर टाटा और आदित्यपुर किया जाता है. दोनों संगठन के नेताओं ने जीएम से अनुरोध किया कि ट्रांसफर में भेदभाव का यह रवैया बंद होना चाहिए. लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की ओर से ब्रांच सेक्रेटरी एनसी गार्डिया और और मेंस यूनियन की ओर से प्रवीण कुमार, सुधीर प्रसाद, अजय बिहारी ने महाप्रबंधक के सामने बात रखी. महाप्रबंधक ने मांगों पर सार्थक समाधान का आश्वासन भी दिया.
जीएम के सामने रखी गयी मुख्य मांगें
- Sardega , likera, और sagra स्टेशन स्थित JSW लोडिंग पॉइंट का माइलेज मिलना चाहिए
- 2021-22 का ओवर टाइम का पेमेंट कटौती की गयी थी उसे पूर्ण रूप से दिया जाना चाहिए
- झारसुगुड़ा हेल्थ यूनिट में बदहाल स्थिति को सुधारा जाना चाहिए और साथ ही साथ यहां प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ टाईअप होना चाहिए
- पिछले 10 साल से झारसुगुड़ा का लॉबी ट्रांसफर लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट का नहीं हुआ है यह रेगुलर तरीके से होते रहना चाहिए केवल दिखावा के लिए DPS /Juruli से ट्रांसफर लिस्ट निकल जाता है और टाटा आदित्यपुर ट्रांसफर किया जाता है यह भेदभाव वाला रवैया बंद होना चाहिए
- Sardega मैं नहीं रनिंग रूम का जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए अभी जो रनिंग रूम की वर्तमान स्थिति है वह लोडिंग पॉइंट से 500 मीटर के अंदर में बना हुआ है जिसके कारण गंदगी और डस्ट पूरा भरा रहता है जिसे रनिंग स्टाफ के स्वास्थ्य में दिन प्रतिदिन गिरावट हो रहा है इस पर रोक लगाया जाना चाहिए उसके जगह पर नए रनिंग रूम का निर्माण होना चाहिए
- इसके अलावा मेंस यूनियन के तरफ से नए बिल्डिंग में क्वार्टर जो बनाई गई है उसमें ज्यादा से ज्यादा रनिंग स्टाफ को दिया जाना चाहिए ऐसा मांग किया गया
- रेलवे कॉलोनी में रोड की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है इसका दोबारा निर्माण कराया जाना चाहिए
- झारसुगुड़ा में एक भी ओपन जिम का निर्माण नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए ताकि रनिंग स्टाफ का फिटनेस बना रहे
- झारसुगुड़ा में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए
Indore और आउटडोर गेम के लिए स्टेडियम का निर्माण होना जरूरी है इसके अलावा बहुत सारे मुद्दे को मेंस यूनियन रनिंग ब्रांच की तरफ से जॉइंट मेमोरेंडम के रूप में Ailrsa के साथ दिया गया
