KHARAGPUR. रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) हरि शंकर वर्मा ने आज दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के अंतर्गत शालीमार और पंसकुरा स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान, श्री वर्मा ने स्टेशन के बुनियादी ढांचे, लेआउट योजनाओं, पैनल रूम और ट्रैक लेआउट की गहन समीक्षा की और निर्धारित सुरक्षा एवं परिचालन मानकों के अनुपालन का आकलन किया.
उन्होंने स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करके जमीनी सुरक्षा प्रक्रियाओं को समझा और दैनिक परिचालन में सतर्कता, नियमित रखरखाव और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन के महत्व पर ज़ोर दिया.
शालीमार स्टेशन पर, महानिदेशक (सुरक्षा) ने यात्री आवागमन क्षेत्रों, परिभ्रमण स्थलों, प्रस्तावित होल्डिंग क्षेत्रों, परिचालन नियंत्रण प्रणालियों और सिग्नलिंग पैनल की कार्यक्षमता और समन्वय का आकलन किया. उन्होंने सुरक्षा और ट्रेन संचालन दक्षता से संबंधित यार्ड लेआउट और बुनियादी ढाँचे की व्यवस्था की भी समीक्षा की.
पंसकुरा स्टेशन पर, श्री वर्मा ने पैनल रूम, ट्रैक लेआउट और परिचालन प्रणालियों का निरीक्षण किया, जिसमें क्रॉसिंग पर सुरक्षा, सिग्नलिंग व्यवस्था और रखरखाव गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने अधिकारियों को सुचारू और समय पर रेल परिचालन सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा और विश्वसनीयता के उच्च मानकों को बनाए रखने की सलाह दी.
निरीक्षण के दौरान महानिदेशक (सुरक्षा) के साथ खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक, ललित मोहन पांडे, सीपीटीएम/एसईआर और अन्य वरिष्ठ मंडल अधिकारियों के साथ मौजूद थे, जिनमें सीनियर डीसीएम, सीनियर डीओएम (को), सीनियर डीईएन (पूर्व), एआरएम/एसएचएम और सीनियर डीईई (जी)/एसआरसी शामिल थे.
इस निरीक्षण ने सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने, बुनियादी ढांचे में सुधार करने और पूरे मंडल में रेल परिचालन की समग्र दक्षता बढ़ाने की दिशा में दक्षिण पूर्व रेलवे के निरंतर प्रयासों को रेखांकित किया.















































































