CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर रेलमंडल में स्टाफ बेनिफिट फंड(SBF) से टाटा और चक्रधरपुर में ओपन जिम व पार्क बनाने का निर्णय लिया गया. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ऋषव सिन्हा की अगुवाई वाली बैठक में मान्यता प्राप्त यूनियनों के नेताओं की यह बैठक चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में मंगलवार को हुई इसमें अलग-अलग 10 बिंदुओं पर चर्चा केबाद सहमति बनी. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन SERMU, OBC के अलावा एसटी-एसटी एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें SERMU से मंडल संयोजक एम0 के0 सिंह, एम0 के0 गुप्ता, अनीश अहमद, SC /ST रेलवे कर्मचारी संघ से मंडल कार्यकारी अध्यक्ष बिमल कुमार रजक, ओबीसी संगठन से बिहारी सिंह शामिल थे.
बैठक में बनी सहमति के बिंदु
- गर्मी से बचाव के लिए सिविल डिफेन्स एवं स्काउट्स गाइड के माध्यम से चलेगा अभियान, बांटे जायेंगे एक लाख ORS पैकेट
- सभी हेल्थ यूनिट में आरो प्यूरीफायर लगाया जायेगा
- सभी ट्रेक मेन्टनर गैंग के रेस्ट स्थान या यूनिट गोदाम के पास पानी कि व्यवस्था कि जाएगी
- बिमलगढ़ में पार्क बनाया जायेगा.
- टाटा एवं चक्रधरपुर में ओपन जिम एवं पार्क बनाया जायेगा
- चक्रधरपुर मंडल कार्यालय के समीप, कार्य के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों का स्मारक बनेगा
- सिविल डिफेंस को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराकर अत्याधुनिक बनाया जायेगा
- रेलवे अस्पताल में MRI मशीन समेत जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने पर चर्चा
- उच्च शिक्षा के लिए SBF से मिलने वाले राशी में नये संस्थान जोड़े जायेंगे, विद्यार्थियों को SBF फंड से राशि दी जायेगी
