Ahmedabad. पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एवं इसकी संरक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पिछले दिनों विश्रांति क्रिश्चियन संयुक्त कब्रिस्तान बहेरामपुरा, अहमदाबाद में मेथोडिस्ट, अलायन्स और सालवेशन कमिटी के साथ मिलकर SAVE EARTH NGO के सहयोग से एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अभियान का थीम था कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हाथ बढ़ायें, एक पौधा जरूर लगाये. इस सामाजिक मुहीम में लोगों से जुड़ने और अपने हाथों से एक पौधा लगाने की अपील की गयी. J.C. बैंक डायरेक्टर संजय सूर्यबली ने लोगों से अनुरोध किया कि अगर उनके पास भी वृक्षारोपण की जगह उपलब्ध है तो हम से सम्पर्क कीजिये. आपको पौधे उपलब्ध कराया जायेगा और उसे लगाने मेंमदद की जाएगी.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें