- सिग्नल एवं टेलीकॉम कर्मचारियों के लिए अलग से टॉयलेट-स्नानागार बनाने की मांग
PATNA. इंडियन रेलवे सिगनल एवं टेलीकाम मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने नई सिग्नलिंग सिस्टम के इंस्टॉलेशन होते ही नए स्टाफ के कैडर सृजित करने की मांग अधिकारियों से मिलकर दोहराई है. 14.02.2025 को IRSTMU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पूर्व मध्य रेलवे (ECR), दानापुर मंडल के विभिन्न अधिकारियों से यूनियन नेताओं ने मुलाकात की. इस दौरान उन्हें वर्ष 2025 की IRSTMU डायरी और कैलेंडर देने के बाद कर्मचारियों और विभागीय मुद्दों पर चर्चा की गयी.
रजनीश कुमार सिंह (Sr DSTE DNR), अशोक कुमार (Sr DPO DNR)), सुनील कुमार सिंह (प्राचार्य STTC DNR), श्रीमती स्वाति शेखर (DSTE DNR), धनंजय कुमार (ASTE DNR) एवं रविन्द्र पासवान (ASTE CON DNR) से IRSTMU नेताओं ने बात की. इस दौरान सिग्नल एवं टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों के LDCE एवं ट्रेनिंग का मुद्दा उठाया गया.
यूनियन नेताओं ने नई सिग्नलिंग सिस्टम के इंस्टॉलेशन होते ही नए स्टाफ के कैडर के सृजन की मांग की. सिग्नल एवं टेलीकाम विभाग की विभिन्न समस्याओं को IRSTMU ने उठाया और उनके समाधान की दिशा में चल रहे प्रयासों की जानकारी ली. अधिकारियों ने यूनियन नेताओं को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है और समाधान की दिशा में पहल भी शुरू हो गयी है. इसमें STTC दानापुर के शिक्षकों को शिक्षण भत्ता मिलने की पहल भी शामिल है.
दानापुर मंडल के S&T कर्मचारियों के प्रमोशन का मुद्दा भी इस दौरान उठाया गया इस पर जल्द से जल्द समाधान करने के लिए प्रमोशन चैनल पर ध्यान देने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया. वहीं कैडरों के प्रमोशन के लिए नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किये जाने की बात कही गयी. इस मौके पर सिनोध चौधरी भी उपस्थिति रहे.
