- ऑल इंडिया रेलवे मेंन्स फेडरेशन के आहवान पर नये कानून को लेकर बुधवार को किया गया प्रदर्शन
JAMSHEDPUR. ऑल इंडिया रेलवे मेंन्स फेडरेशन के आहवान पर बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी काॅ शिवजी शर्मा की अगुवाई में टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने बुधवार की शाम प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन नये मजदूर कानून के विरोध किया गया. हालांकि मौके पर रेलवे के निजीकरण और रेलकर्मियों के मुद्दों पर भी नेताओं ने आवाज बुलंद की.
प्रदर्शन में यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी कॉ अजय कुमार सिंह और कॉ जवाहरलाल भी मौजूद रहे. बारिश के बीच आयोजित प्रदर्शन में नेताओं ने रेलकर्मियों में जोश भरने का प्रयास किया. इस दौरान रेलकर्मियों के तमाम मुद्दों पर मुखर होकर आवाज बुलंद करने का आश्वासन रेलवे मेंस यूनियन के नेताओं ने दिया.
प्रदर्शन के दौरान नये श्रमिक कानून लागू होने के बाद मजदूरों पर दबाव व जुल्म बढ़ने की बात कही गयी. इस दौरान सभी 17 मांगों और मुख्य रूप से पुराने पेंशन को फिर से लागू करवाने की बात नेताओं ने कही. नेताओं ने रेलकर्मियों मेंजोश भरते हुए कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारियों को खंडित कर उनकी एकजुटता को तोड़ने की साजिश कर रहा है. ऐसे में सभी को एकजुट होकर समस्याओं से लड़ने की जरूरत होगी.
धरना-प्रदर्शन में इस बिंदुओं पर किया गया फोकस
(1) प्राइवेटाइजेशन को रोकना
(2) जल्द से जल्द OT ,HRA और सभी बकाया का भुगतान जल्द से जल्द करवाना
(3)PWay ,Running स्टाफ को ड्यूटी फिक्स करना..
(4) ट्रांसफर पॉलिसी को सरल बनाना
(5) रेगुलर ट्रांसफर सुचारू ढंग से लागू करवाना
(6) मजदूरों का हक दिलाना
(7) शिक्षा नीति पर फोकस
(8) क्वार्टर की जर्जर व्यवस्था में सुधार एवं नए क्वार्टर का निर्माण करवाना
(9) रेलवे की वैकेंसी रेगुलर निकालना एवं GDCE कोटा के तहत प्रमोशन दिलवाना
(10) खेलकूद एवं फिटनेस के लिए रेल द्वारा प्रदत्त सुविधा बहाल करवाना
(11) HRA पॉलिसी को सरल बनाना
प्रदर्शन में सहायक महासचिव जवाहर लाल, कार्यकारी अध्यक्ष शिवजी शर्मा, सहायक महासचिव अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि ने संबोधित किया. नेताओं ने कहा कि एकता में ताकत होती है और यही मेंस यूनियन की पहचान है. नेताओं ने मुद्दों आधारित प्रदर्शन आगे भी आयोजित करने की जरूरत पर जोर दिया. इस मौके पर बालक दास, जितेन्द्र बहादुर सिंह, कार्तिक शर्मा, अदित्यपुर ब्रांच सचिव राजेश कुमार, टाटानगर ब्रांच सचिव गौतम विश्वास रनिंग ब्रांच के रवि कुमार आदि सहयोगियो के साथ शामिल हुए.
