PATNA. सोनपुर डीआरएम कार्यालय अधीक्षक मृत्युंजय कुमार को रेलवे विजिलेंस की टीम ने 15,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने मीडिया के सामने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि मंडल के एक कर्मचारी से उसके त्यागपत्र आवेदन पर कार्यवाही करने के लिए 30,000/- रुपए की मांग की जा रही है. यह मामला विजिलेंस तक पहुंचा था इसके बाद मंगलवार को इस मामले में एक्शन लिया गया.
सिग्नल एंड दूरसंचार विभाग में दुबहा में पदस्थापित सिग्नल सहायक अमर कुमार को दूसरी जगह नौकरी मिल गई थी. वह रेलवे की नौकरी छोड़कर नई नौकरी ज्वाइन करना चाहते थे. लेकिन ओएस उनके आवेदन को बिना घूस लिये अग्रसरित नहीं कर रहे थे. इस तरह फाइल को चार माह से रोककर रखा गया था. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने टीम गठित कर सिग्नल एंड दूरसंचार विभाग के कार्यालय अधीक्षक मृत्युंजय कुमार पर एक्शन लिया.
पहले कार्यालय अधीक्षक से संपर्क कर कर्मचारी ने रिश्वत के एवज में पहली किस्त देने की बात कही. इस तरह कार्मिक के कार्यालय अधीक्षक मृत्युंजय कुमार को रेलवे विजिलेंस टीम ने 15,000 रुपये लेते पकड़ा. उसने 30 हजार की मांग की थी. रेलवे विजिलेंस की ओर से घूसखोरी के मामले में अपने तरह की यह पहली कार्यवाही मानी जा रही है. विजिलेंस के एक्शन पर कार्यालय अधीक्षक काे निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा मामले में विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गयी है.
