TATANAGAR. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (PCEE) नवीन कुमार गुरुवार को टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड पहुंचे. यहां उन्होंने आवश्यक निरीक्षण के बाद स्थापित की जा रही अत्याधुनिक व्हील ग्राइंडिंग मशीन को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने स्थल निरीक्षण के अलावा संचालन की कार्यप्रणाली पर अधिकारियों से चर्चा की. अत्याधुनिक व्हील मोडिफिकेशन ग्राइंडिंग मशीन का उपयोग व्हील की कार्यक्षमता को बढ़ाने में किया जायेगा.
टाटानगर में निरीक्षण के दौरान PCEE नवीन कुमार ने रेलवे में चल रहे मॉडिफिकेशन प्लान पर अधिकारियों से बात की और उनके अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. हालांकि अधिकारियों के साथ उनकी योजनाओं को लेकर चली वार्ता में शेड में सुरक्षा बिंदुओं को अधिक दिखी. उन्होंने कार्यप्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए हर मुमकीन उपाय करने का निर्देश सीनियर डीईई को दिया.
वार्ता के दौरान कार्य में आने वाली परेशानियों से जेई और एसडीओ ने PCEE को अवगत कराया. इस पर उन्होंने जरूरी पहल करने का भी भरोसा दिया.
नवीन कुमार के निरीक्षण के दौरान SERMC का प्रतिनिधिमंडल एसआर मिश्रा की अगुवाई में मिलकर पांच मांगों पर चर्चा की. इसमें सीनी क्रू लॉबी को कांड्रा स्थानांतरित करने, ईएलएस/टीआरएस/राउरकेला में अतिरिक्त कैडर के स्वीकृति एवं निर्धारण करने, रेलवे की आवासीय कॉलोनियों को विद्युत आपूर्ति वर्तमान में सुधार लाने समेत दूसरी मांगें शामिल है.
















































































