KANPUR. उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर में रेलवे अधिकारियों और उत्तर मध्य रेलवे एम्प्लॉइज संघ (NCRES) के बीच चल रहे टकराव के बीच उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) अभियंताओं के समर्थन में आगे आया है. महामंत्री रुपम पाण्डेय के नेतृत्व इंजीनियर फेडरेशन के लगभग 100 SSE/JE के साथ संगठन संघ के नेताओं ने बैठक की ओर उन्हें हर जोर-जर्बदस्ती में अपना सहयोग जताया. NORTH CENTRAL RAILWAY ENGINEER’S ASSOCIATION के बैनर तले संगठित SSE/JE ने के संघ के पदाधिकारियों को बताया कि उत्तर मध्य रेलवे एम्प्लॉइज संघ (NCRES) के पदाधिकारी लगातार उनके साथ अभद्र व्यवहार एवं कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.
इसकी सूचना लोको इलेक्ट्रिक शेड के सीनियर डीईई और मंडल रेल प्रबंधन को भी दी गयी है. उनके साथ कार्य के दौरान अनुचित दबाव बनाया जाता है. यूनियन नेता न काम करते है न ही अन्य कर्मचारियों को कार्य करने देते है. अनुपस्थित कर्मचारियों की हाज़िरी बनाने का दबाव डाला जाता है. आलम यह है कि अनुशासनहीनता के कारण लोको उत्पादकता (Productivity) प्रभावित हो रहा. गलतियों पर सुधार की Counselling का विरोध करने वाले यूनियन नेताओं का कहना होता है कि Counselling होगी तो JE/SSE/AEE/DEE/Sr. DEE की होगी. यूनियन डेलीगेट न तो यूनिफॉर्म पहनते है न ही सुरक्षा उपकरण (Safety Shoes, Helmet) का उपयोग करते हैं जबकि इसके लिए सुविधाएं लेते हैं.

21 अगस्त को 15:30 बजे से 16:30 बजे तक एनसीआरईएस संगठन के लोगों ने विद्युत लोको शेड कानपुर के अधिकारियों Sr. DEE/RS, DEE/RS-1एवं DEE/RS-2 के साथ उनके चेंबर के बाहर गैलरी में अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया. अभियंताओं ने डीआरएम को बताया है कि वर्तमान में लोको की संख्या लगातार बढ़ रही है, किन्तु एनसीआरईएस संगठन द्वारालगातार उत्पन्न की जा रही अराजकता के कारण अनुरक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है. यह संरक्षा और रेलवे सुरक्षा के लिए घातक है.
NORTH CENTRAL RAILWAY ENGINEER’S ASSOCIATION की ओर से SSE/JE ने उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) के नेताओं को जमीनी हकीकत बतायी और सहयोग मांगा. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने अभियंताओं को पूरा सहयोग करने की बात कही है. संघ की ओर से कहा गया अवैध, अनैतिक और रेलवे विरुद्ध किये गये किसी भी कार्य का विरोध किया जायेगा और इसमें उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) का अभियंताओं को पूरा समर्थन रहेगा. संघ के नेताओं ने भ्रष्ट लोगों का बहिष्कार और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान भी किया है. इसके बाद UMRKS के नेता कानपुर विद्युत लोको शेड के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सीनियर डीईई से से भी मिले. इस दौरान आगरा मण्डल मंत्री बंशी बदन झा, रूकमा नन्द, कुन्दन सिंह, योगेश मीणा, अध्यक्ष कटारिया आदि उपस्थित रहे.
रेलहंट का प्रयास है कि सच रेल प्रशासन के सामने आये. ऐसे में अगर किसी को यह लगता है उसकी बात नहीं सुनी जा रही है तो वह अपना पक्ष whatsapp 9905460502 पर भेज सकते है, उसे पूरा स्थान दिया जायेगा.















































































