Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यूनियन

KANPUR : SSE/JE के समर्थन में आया UMRKS, भ्रष्ट नेताओं का बहिष्कार व कड़ी कार्रवाई का आह्वान

KANPUR. उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर में रेलवे अधिकारियों और उत्तर मध्य रेलवे एम्प्लॉइज संघ (NCRES) के बीच चल रहे टकराव के बीच उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) अभियंताओं के समर्थन में आगे आया है. महामंत्री रुपम पाण्डेय के नेतृत्व इंजीनियर फेडरेशन के लगभग 100 SSE/JE के साथ संगठन संघ के नेताओं ने बैठक की ओर उन्हें हर जोर-जर्बदस्ती में अपना सहयोग जताया.  NORTH CENTRAL RAILWAY ENGINEER’S ASSOCIATION के  बैनर तले संगठित SSE/JE ने के संघ के पदाधिकारियों को बताया कि उत्तर मध्य रेलवे एम्प्लॉइज संघ (NCRES) के पदाधिकारी लगातार उनके साथ अभद्र व्यवहार एवं कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : AMBALA : सीनियर DCM की पिटाई और तबादले पर उठे सवाल, यूनियन पड़ी भारी, रेल प्रशासन लाचार !

इसकी सूचना लोको इलेक्ट्रिक शेड के सीनियर डीईई और मंडल रेल प्रबंधन को भी दी गयी है. उनके साथ कार्य के दौरान अनुचित दबाव बनाया जाता है. यूनियन नेता न काम करते है न ही अन्य कर्मचारियों को कार्य करने देते है. अनुपस्थित कर्मचारियों की हाज़िरी बनाने का दबाव डाला जाता है. आलम यह है कि अनुशासनहीनता के कारण लोको उत्पादकता (Productivity) प्रभावित हो रहा. गलतियों पर सुधार की Counselling का विरोध करने वाले यूनियन नेताओं का कहना होता है कि Counselling होगी तो JE/SSE/AEE/DEE/Sr. DEE की होगी. यूनियन डेलीगेट न तो यूनिफॉर्म पहनते है न ही सुरक्षा उपकरण (Safety Shoes, Helmet) का उपयोग करते हैं जबकि इसके लिए सुविधाएं लेते हैं.

21 अगस्त को  15:30 बजे से 16:30 बजे तक एनसीआरईएस संगठन के लोगों ने विद्युत लोको शेड कानपुर के अधिकारियों Sr. DEE/RS, DEE/RS-1एवं DEE/RS-2 के साथ उनके चेंबर के बाहर गैलरी में अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया. अभियंताओं ने डीआरएम को बताया है कि वर्तमान में लोको की संख्या लगातार बढ़ रही है, किन्तु एनसीआरईएस संगठन द्वारालगातार उत्पन्न की जा रही अराजकता के कारण अनुरक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है. यह संरक्षा और रेलवे सुरक्षा के लिए घातक है.

NORTH CENTRAL RAILWAY ENGINEER’S ASSOCIATION की ओर से SSE/JE  ने उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) के नेताओं को जमीनी हकीकत बतायी और सहयोग मांगा. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने अभियंताओं को पूरा सहयोग करने की बात कही है. संघ की ओर से कहा गया अवैध, अनैतिक और रेलवे विरुद्ध किये गये किसी भी कार्य का विरोध किया जायेगा और इसमें उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) का अभियंताओं को पूरा समर्थन रहेगा. संघ के नेताओं ने भ्रष्ट लोगों का बहिष्कार और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान भी किया है. इसके बाद UMRKS के नेता कानपुर विद्युत लोको शेड के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सीनियर डीईई से से भी मिले. इस दौरान आगरा मण्डल मंत्री बंशी बदन झा, रूकमा नन्द, कुन्दन सिंह, योगेश मीणा, अध्यक्ष कटारिया आदि उपस्थित रहे.

रेलहंट का प्रयास है कि सच रेल प्रशासन के सामने आये. ऐसे में अगर किसी को यह लगता है उसकी बात नहीं सुनी जा रही है तो वह अपना पक्ष whatsapp 9905460502 पर भेज सकते है, उसे पूरा स्थान दिया जायेगा. 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

आरपीएफ-जीआरपी

सर्विस कंपनी में संविदा पर सफाई कर्मी है पकड़ा गया आकाश, रेलवे में नौकरी करने का सपना था दसवीं में फेल, सामाजिक रुतबा बढ़ाने...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

उम्मीदों पर फिरा पानी, इस साल भी 78 दिनों के बोनस में मिलेंगे अधिकतम 17,951 रुपये Indian Railway Bonus. भारतीय रेलवे ने अपने लाखों...

आरपीएफ-जीआरपी

SER जोन में अवैध वेंडर यूनियनों ने आरपीएफ पर लगाया जबरन कार्रवाई करने का आरोप  KHARAGPUR. रेलवे में अवैध वेंडरों की मनमानी की कहानी...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

धनबाद मंडल के बरकाकाना में हुए खुलासे के बाद डीआरएम ने दिए जांच के आदेश  यूनियन के पदाधिकारी है आरोपी इंचार्ज एमपी महतो, छह...