Jammu.जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बारामूला-बनिहाल रेलमार्ग पर शनिवार की सुबह पैजेंसर ट्रेन की विंडशील्ड से बाज पक्षी टकरा गया. इससे शीशा टूट गया और वह लोको पायलट की गर्दन में घुस गया. लोको पायलट के घायल होने के बाद ट्रेन को रोकना पड़ा. रेलवे अधिकारियों की माने तो घटना बिजबेहरा और अनंतनाग सेक्शन के बीच की है. श्रीनगर और अनंतनाग के बीच चलने वाली पैसेंजर के इंजन से बाज टकराया था.
बाज की टक्कर से इंजन का सीसा टूट गया और टुकड़े चालक को लगे. इसके बाद ट्रेन रोककर चालक की मरहम पट्टी की गयी. घायल लोको पायलट विशाल है जो इस सेक्शन पर पहले से ट्रेन चला रहा है. बताया जाता है कि सीसा टूटने के बाद बाज चालक के केबिन में आ गया. हालांकि इससे किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ड्राइवर के घायल होने की तस्वीर भी आयी है. इसमें उसकी गर्दन में कांच के टुकड़ा धंस दिख रहा है. बाद में मेडिकल टीम ने टुकड़ों को निकाला और पट्टी की.
वहीं दुर्घटना के बाद बाज भी घायल हो गया. ड्राइवर ने बताया कि यह अजीब घटना उस समय हुई जब ट्रेन श्रीनगर और अनंतनाग के बीच चल रही थी. इधर यात्रियों ने बताया कि ट्रेन चल रही थी, अचानक से ब्रेक लगी और झटका लगा, इससे वह डर गये थे. ट्रेन रुकने के बाद जानकारी सामने आई है कि बाज इंजन वाले कोच से टकरा गया, जिससे कांच टूट गया और ड्राइवर को चोट आई है.
















































































