CHAKRADHARPUR. पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण की भावना के साथ शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डीआरएम कार्यालय, चक्रधरपुर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में तरुण हुरिया, मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम/चक्रधरपुर) ने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. शपथ में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया गया.
कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया. यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया, जिनके उत्कृष्ट नेतृत्व और दृष्टिकोण ने देश को एक सूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस अवसर पर सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए एक सशक्त, एकजुट और विकसित भारत के निर्माण के लिए अपना योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया.
इस मौके पर रेलकर्मियों ने ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया. इसमें चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. प्रतिभागियों ने अदम्य उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ दौड़ में भाग लिया.
आयोजन के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया कि सच्ची श्रद्धांजलि वही है जो कार्य के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा में दी जाए.















































































