NAGPUR. सेंट्रल रेलवे के नागपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन मैनेजर अभिषेक कुमार चौधरी को सेवानिवृत्ति से पहले सहयोगियों द्वारा दी गयी विदाई यागदार बन गयी है. 31 अक्टूबर को रिटायर होने से पहले अभिषेक कुमार चौधरी ने अंतिम ड्यूटी 25 अक्टूबर 2025 को 22691 बेंगलुरु – हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में पूरी की. राजधानी एक्सप्रेस के नागपुर पहुंचते ही बड़ी संख्या में सहयोगी ट्रेन मैनेजर बैंड बाजे के साथ प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये और अभिषेक कुमार चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया.
परिजनों की मौजूदगी में ट्रेन मैनेजरों के स्वागत और सम्मान की गर्मजोशी से अभिषेक कुमार चौधरी भी अभिभूत हो गये और बरबस उनकी आंखें नम हो गयी. किसी भी नौकरी पेशा इंसान के जीवन में सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाला सम्मान ही यह निर्धारित करता है कि उनका सेवाकाल कितनी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा किया गया है. इस मौके पर चर्चाओं में ट्रेन मैनेजरों ने अभिषेक कुमार चौधरी के कार्यकाल के दौरान सहयोग, आपसी तालमेल के बीच समय और ड्यूटी को लेकर उनकी पाबंदी की जमकर सराहना की.
ऑल इंडिया ट्रेन मैनेजर्स काउंसिल की ओर से आयोजित इस समारोह में अभिषेक कुमार चौधरी को बैंड-बाजे के साथ सहयोगी गार्ड लॉबी लाया गया. हालांकि यह अभिषेक की ड्यूटी का अंतिम दिन था. उन्हें सेवानिवृत्ति की विदाई 31 अक्टूबर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर दी गयी. उपस्थित अधिकारी और सहयोगियों ने सेवानिवृत्ति लाभ प्रदत्त कर अभिषेक चौधरी के बेहतर और उज्जवल भविष्य की कामना की. अभिषेक कुमार की कार्यप्रणाली से सीख लेकर अन्य लोगों को निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य की सलाह दी गयी.

अभिषेक कुमार चौधरी को सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान करते अधिकारी
कहा गया रेलवे के कार्य में कोई शॉर्टकट नहीं होता है. सभी को अपना कार्य नियमित रूप से करना पड़ता है. अभिषेक कुमार चौधरी की कमी हमेशा विभाग को खलती रहेगी. उनकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम ही है. अभिषेक चौधरी ने अपने संबोधन में सेवाकाल में हर स्तर पर मिले सहयोग के लिए सबका आभार जताया. मूल रूप से मुजफ्फर खरौना निवासी अभिषेक कुमार चौधरी का पूरा परिवार खड़गपुर में रहता है. पिता विद्यानंद चौधरी रेलवे में आरपीएफ के सहायक कमांडेंट से सेवानिवृत्त हुए थे.
रेलहंट की ओर से अभिषेक कुमार चौधरी का सेवानिवृत्ति के बाद नई शुरुआत की अनंत शुभकामनांए..!!















































































