Aligarh. भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में (Vikramshila Express Bomb Alert) आतंकवादी और बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे हरकत में आया. ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया और पूरी चेकिंग कराई गई. ट्रेन लगभग 42 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही. हालांकि चेकिंग के दौरान आतंकवादी अथवा बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जिसके बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया.
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने मीडिया को बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम से सुबह 05:20 पर भागलपुर से आनंद विहार जा रही गाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में किसी आतंकवादी और बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर तुरंत आरपीएफ हरकत में आई और ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया.
अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 05 पर सुबह 05:58 मिनट पर रोका गया. ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के हाथरस पोस्ट प्रभारी डीपी सिंह, एसआई धीरज चौधरी, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड व बमनिरोधक दस्ते की मदद से पूरी चेकिंग करी. हालांकि चेकिंग में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला.
विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की लगभग 42 मिनट तक अलीगढ़ जंक्शन पर चेकिंग की गई. हालांकि कुछ भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर ट्रेन को आनंद विहार के लिए रवाना कर दिया. आरपीएफ सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि त्योहारों को लेकर स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. ट्रेनों और प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार चेकिंग कर रहे हैं और संदिग्धों पर पूरी नजर रख रहे हैं.















































































