- रेलवे ने दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश , सिग्नलिंग या रूट डायवर्जन की तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक ही ट्रैक पर आई ट्रेनें
BILASPUR. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur Train Accindent) में लालखदान के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है. हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में कई डिब्बे पटरी से उतर गये है. हादसा शाम करीब 4 बजे होने की बात कही जा रही है. दोनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने से यह हादसा हुआ है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल भी मौजूद पर पहुंच चुके हैं.
हादसे में अब तक चार यात्रियों के मौत की खबर है जबकि यह संख्या बढ़ने की आशंका है. हालांकि अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. दुर्घटना गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच, यानी बिलासपुर स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर हुई है. इसमें 20 से 25 यात्रियों के घायल होने का अनुमान है जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.
रेलवे की ओर से मौके पर रेस्क्यू और मेडिकल यूनिट भेजी गयी है जबकि स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच गया है. हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया.

दुर्घटना स्थल के बाद बचाव कार्य
बताया जाता है कि कोरबा पैसेंजर और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार हुई है. यह बिलासपुर-कटनी सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ. हादसे में बाद इंजन में फंसे लोको पायलट को बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू अभियान जारी है. रेस्क्यू टीमें कई यात्रियों को सुरक्षित निकाल चुकी है जिनका इलाज कराया जा रहा है.
एक यात्री ने बताया कि अचानक से ट्रेन में धक्का लगा. वह बाहर देखा तो पता चला कि इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था. यह देखकर यात्री सामान लेकर नीचे कूद गए. फंसे लोगों को बाहर निकलने में सभी ने मिलकर मदद की. इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. रेस्क्यू टीम ने केबिन में फंसे एक बच्चे का शव बाहर निकाला है.
हादसे में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. महिला आरक्षित बोगी से महिलाओं को निकाला गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 10 से अधिक लोगों के मरने की खबर आ रही है.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
- चांपा: 8085956528
- रायगढ़: 9752485600
- पेंड्रा रोड: 8294730162
- कोरबा: 7869953330
- दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध नंबर:
9752485499, 8602007202















































































