Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

जोन/बोर्ड/डिवीजन

Bilaspur train accident : कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी में टक्कर, 20 से अधिक घायल, केबिन में फंसा लोको पायलट, छह से अधिक के मरने की आशंका

  • रेलवे ने दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश , सिग्नलिंग या रूट डायवर्जन की तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक ही ट्रैक पर आई ट्रेनें 

BILASPUR. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur Train Accindent) में लालखदान के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है. हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में कई डिब्बे पटरी से उतर गये है. हादसा शाम करीब 4 बजे होने की बात कही जा रही है. दोनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने से यह हादसा हुआ है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल भी मौजूद पर पहुंच चुके हैं.

हादसे में अब तक चार यात्रियों के मौत की खबर है जबकि यह संख्या बढ़ने की आशंका है. हालांकि अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. दुर्घटना गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच, यानी बिलासपुर स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर हुई है. इसमें 20 से 25 यात्रियों के घायल होने का अनुमान है जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.

रेलवे की ओर से मौके पर रेस्क्यू और मेडिकल यूनिट भेजी गयी है जबकि स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच गया है. हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया.

दुर्घटना स्थल के बाद बचाव कार्य

बताया जाता है कि कोरबा पैसेंजर और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार हुई है. यह बिलासपुर-कटनी सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ. हादसे में बाद इंजन में फंसे लोको पायलट को बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू अभियान जारी है. रेस्क्यू टीमें कई यात्रियों को सुरक्षित निकाल चुकी है जिनका इलाज कराया जा रहा है.

एक यात्री ने बताया कि अचानक से ट्रेन में धक्का लगा. वह बाहर देखा तो पता चला कि इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था. यह देखकर यात्री सामान लेकर नीचे कूद गए. फंसे लोगों को बाहर निकलने में सभी ने मिलकर मदद की. इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.  रेस्क्यू टीम ने केबिन में फंसे एक बच्चे का शव बाहर निकाला है.

हादसे में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. महिला आरक्षित बोगी से महिलाओं को निकाला गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 10 से अधिक लोगों के मरने की खबर आ रही है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

  • बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
  • चांपा: 8085956528
  • रायगढ़: 9752485600
  • पेंड्रा रोड: 8294730162
  • कोरबा: 7869953330
  • दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध नंबर:
    9752485499, 8602007202
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

आरपीएफ-जीआरपी

सर्विस कंपनी में संविदा पर सफाई कर्मी है पकड़ा गया आकाश, रेलवे में नौकरी करने का सपना था दसवीं में फेल, सामाजिक रुतबा बढ़ाने...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

उम्मीदों पर फिरा पानी, इस साल भी 78 दिनों के बोनस में मिलेंगे अधिकतम 17,951 रुपये Indian Railway Bonus. भारतीय रेलवे ने अपने लाखों...

आरपीएफ-जीआरपी

SER जोन में अवैध वेंडर यूनियनों ने आरपीएफ पर लगाया जबरन कार्रवाई करने का आरोप  KHARAGPUR. रेलवे में अवैध वेंडरों की मनमानी की कहानी...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

धनबाद मंडल के बरकाकाना में हुए खुलासे के बाद डीआरएम ने दिए जांच के आदेश  यूनियन के पदाधिकारी है आरोपी इंचार्ज एमपी महतो, छह...