RANCHI. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) SER/GM अनिल कुमार मिश्रा के रांची पहुंचने पर क्षेत्रिय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) और मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने शनिवार को संयुक्त रूप से रांची रेलवे स्टेशन पर उनसे मुलाकात की. इस मौके पर DRM करुणा निधि सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
उपभोक्ताओं की ओर सदस्यों ने रांची मंडल में रेलवे की भूमि पर पूर्ण विकसित मेमू कार शेड बनाने की मांग रखी. रांची-हटिया और टाटानगर स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज करने के लिए रैम्प निर्माण कार्य की आवश्यकता पर चर्चा की. जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि रांची समेत दूसरे डिवीजन में दैनिक यात्रियों और अल्प दूरी के यात्रियों की कई जरूरतें हैं. जिसे पूरा करने के लिए मेमू ट्रेन सेवाओं की मांग बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि फुट ओवरब्रिज पर केवल सीढ़ियों के बजाय रैम्प की व्यवस्था करने का भी सुझाव जीएम को दिया गयाहै. इसका फायदा वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन और भारी सामान वाले यात्रियों को मिलेगा जो सुगमता से स्टेशन का उपयोग कर सकेंगे. महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने सदस्यों के सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी कहा कि रांची से जयपुर के लिए सीधी ट्रेन की मांग रेलवे बोर्ड के क्षेत्राधिकार का मामला है. उनका प्रयास होगा कि वह इस मांग को वहां तक पहुंचाये.
जीएम से मिलने वालों में जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी, सतीश सिन्हा और डीआरयूसीसी मेंबर संदीप नागपाल और अखिलेश मिश्रा शामिल थे.















































































