Lucknow. उत्तर रेलवे के मंडलीय चिकित्सालय में सोमवार की सुबह करीब 5.30 बजे आग लग गई. आनन-फानन फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल में फंसे मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग के कारण पूरे अस्पताल में धुआं भर गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. अभी यही अनुमान है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है.
फायर अफसर विवेक कुमार पटेल ने बताया, सुबह करीब 5.30 बजे सूचना मिली कि आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय के भूतल स्थित सीसीटीवी व सर्वर रूम में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की गाड़ियों सहित मौके पर पहुंची. आग लगने के कारण अस्पताल परिसर में धुआ भर गया था. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए क्रिटिकल केयर यूनिट वार्ड के मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके साथ ही आग को करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया. इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रथम दृश्टया आग शार्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है, लेकिन कारण अभी स्पष्ट नहीं है.















































































