Old Pension Scheme : वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के द्वारा संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में एनपीएस और यूपीएस के विरोध में सघन बहिष्कार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. मज़दूर संघ पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पुरजोर तरीके से हर मंच पर उठा जा रहा है.
इसी क्रम में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की बारां शाखा द्वारा मंडल सचिव अब्दुल खालिक के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों ने एक स्वर में OPS बहाली की मांग बुलंद की और एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया.
मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने रेल कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रदर्शन में शामिल रेल कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनके इन समस्याओं को हल करवाने का काम वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के द्वारा किया जाएगा.
मजदूर संघ कोटा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष राम चरण मीना ने कर्मचारियों को यूपीएस और पुरानी पेंशन में अंतर बताया और OPS के लिए जोरदार तरीके से संघर्ष करने की अपील की.
इस मौके पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मंडल के उपमंडल सचिव अनिल सैनी ने बताया की बारां में विरोध प्रदर्शन के पश्चात दूसरे कुछ संगठन के साथियों ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में अपना विश्वास व्यक्त किया और वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक की उपस्थिति में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सदस्यता को ग्रहण किया.
मंडल सचिव ने माला पहनकर इनका संघ में स्वागत किया. इसमें मुख्य रूप से जूनियर इंजीनियर पावर मनोज कुमार, मीणा जी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर TRD याकूब खान, जूनियर इंजीनियर वर्क्स कैलाश कुमार मालव ऑफिस सुपरीटेंडेंट संजय कुमार और छजावा स्टेशन के अप स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार मीणा जी ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की.
शाखा के शाखा सचिव बबलू महावर ने मंडल को आश्वस्त किया कि जब भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर के किसी भी प्रकार का कोई संघर्ष किया जाएगा तो बारां शाखा अग्रणी भूमिका में रहकर के अपनी भूमिका निभाएगी.
*विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सैकड़ो कर्मचारियों के साथ-साथ सीनियर सेक्शन इंजीनियर यशपाल फौजदार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स संजय कुमार चिरंजीलाल सैनी टीकाराम, महावर घासीलाल, विष्णु शर्मा, जितेंद्र सिंह, विजय मीण,योगेंद्र राठौर अखिलेश प्रजापति सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे.
