- आरा स्टेशन पर दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और पटना स्टेशन पर 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के समय में संशोधन करने का लिया निर्णय
ASANSOL. पूर्व मध्य रेलवे नेटवर्क के तहत आरा स्टेशन पर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और पटना स्टेशन पर 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के समय में रेल मंत्रालय ने दो जुलाई से संशोधन करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल ने दी है.
आसनसोल रेल मंडल ने बताया कि 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 02 जुलाई से आरा स्टेशन पर 08:30 बजे की बजाय 09:00 बजे पहुंचेगी. वहीं, 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस 02 जुलाई से पटना स्टेशन पर 00:30 बजे के बजाय 01:00 बजे पहुंचेगी. वहीं, अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन का समय दोनों दिशाओं में यथावत रहेगा.