Ahmedabad. वटवा यार्ड लॉबी में एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 25 जनू को SAVE EARTH NGO के सौजन्य से किया गया. मौका था J.C. बैंक डायरेक्टर, अहमदाबाद संजय सूर्यबली के जन्मदिन का. इस मौके पर SAVE EARTH सदस्यों के सहयोग से आम, अमरूद, सीताफल, आंवला, इमली, बादाम, सेतुर के पौधे लगाये गये. वटवा लॉबी में ”एक छोटा सा जंगल” बनाकर ऑक्सीजन पार्क बनाने की मुहीम कई वर्षों से की जा रही है.
अभियान में रेलवे के इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, लोको, ट्रैफिक, मेडिकल, मैकेनिकल, S&T, TMC आदि का सहयोग मिल रहा है. पौधारोपण कार्यक्रम में CTCC वटवा जगदीश नारायण & टीम, SS वटवा यार्ड बी.जी. पटेल & टीम, SSE पावर वटवा सुनील परमार & टीम, SSE TMC रविन्द्र यादव & टीम, SIPF वटवा अमन कुमार & टीम, अन्य रेलकर्मी, सेव अर्थ NGO से संध्या यादव & टीम, निरमा और PDPU कॉलेज के स्टूडेंट्स के अलावा संजय सूर्यबली की पत्नी श्रीमती अल्पना ने भी पौधारोपण किया.
