AGRA. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) में विश्वास जताने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. इस क्रम में रविवार को राष्ट्रीय महिला क्रिकेट कमेटी बीसीसीआई एवं महिला क्रिकेट कोच सुश्री हेमलता काला, अर्जुन अवार्डी सुश्री पूनम यादव, महिला क्रिकेटर सुश्री मृदुलता एवं राजेश कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ में विश्वास जताते हुए उसकी सदस्यता ग्रहण की.
उत्तर मध्य रेलवे के कैंप कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में डीआरयूसीसी सदस्य राकेश अवस्थी, उपाध्याय शतानंद पाण्डेय, मण्डल मंत्री बंशी बदन झा, सजल अग्रवाल, राहुल कुमार, नितिन गोयल, केदार सिंह गुर्जर, जी रविन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में महिला क्रिकेटरों ने UMRKS की सदस्यता ली. ये सभी लोग रेलवे मे विभिन्न विभागों में पदस्थापित थे.
UMRKS के मण्डल मंत्री बंशी बदन ने सभी का संघ में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि इन खिलाड़ियों के कार्य दक्षता और अनुभव का लाभ संघ को मिलेगा. यह संघ की मजबूती और रेलकर्मियों के बीच उसकी सार्थकता का प्रमाणित करता है.
