Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

समाज-संस्कृति

TATANAGAR : फतेह लाइव की शबील में 10 हजार लोगों ने खाया प्रसाद, सेवा को उमड़ें श्रद्धालु

  • अकाली दल के रविंद्र सिंह ने की सरबत के भले की अरदास, गुरवाणी की गूंज से इलाका हुआ भक्तिमय

JAMSHEDPUR.  सिख धर्मावलंबियों के पांचवें गुरु, शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिहाड़े (शहीदी दिवस) को समर्पित टाटानगर स्टेशन चौक गोलचक्कर में शनिवार को शबील का भव्य आयोजन किया गया. चर्चित फतेह लाइव न्यूज (हिंदी एवं गुरमुखी भाषा में प्रसारित) के बैनर तले यह आयोजन किया गया था.

अकाली दल के रविंद्र सिंह ने सर्व प्रथम आनंद साहेब का पाठ एवं सरबत के भले की अरदास की, जिसके उपरांत राहगीरों के बीच प्रसादरूपी चना, शरबत, हलवा एवं मीठे ठंडे जल का भरपूर वितरण किया गया. करीब 10 हजार लोगों ने यह प्रसाद उत्साह के साथ ग्रहण किया. इस दौरान शाम करीब चार बजे तक टाटानगर स्टेशन चौक गुरवाणी की गूंज से भक्तिमय रहा.

कई अतिथि हुए शामिल, सेवा में बढ़ाया हाथ

इस धार्मिक आयोजन में शहर के कई प्रमुख लोग शामिल हुए और प्रसाद वितरण कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने के भागी बने. इनमें मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, चेयरमैन एवं टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व लोकप्रिय अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि के रूप में जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महामंत्री एवं सीजीपीसी द्वारा संचालित सिख विजडम के प्रमुख कुलविंदर सिंह पन्नू, आशुतोष सिंह ने सेवा की.

इस मौके पर सेवा  करने वालों में समाजसेवी मानिक मल्लिक, भाजपा नेता शशि कुमार मिश्रा, साकची गुरुद्वारा प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी, देवेंद्र सिंह उर्फ राजू मारवाह, मंटू की पूरी टीम, सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान एवं झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष तारा सिंह, अकाली दल के रविंद्रपाल सिंह, गोलपहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, रंजीत सिंह मथारू, किताडीह के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, गुरमेल सिंह, मनमोहन सिंह मोणे, सुंदरनगर के प्रधान मलकीत सिंह, बिष्टुपुर गुरुद्वारा से नवतेज सिंह, संतोख सिंह उनकी पूरी टीम शामिल रही.

सेवा को उमड़े आम ओ खास लोग 

शबील में अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, युवा उधमी दमनप्रीत सिंह, सिख भाजपा नेता तरविंदर भाटिया, आगाज के इंद्रजीत सिंह इंदर, गुरबचन सिंह राजू, भाजपा नेता संदीप शर्मा उर्फ बॉबी, जितेंद्र यादव, नंदा दा, कांग्रेस नेता ओंकार सिंह बिट्टू, समाजसेवी सुखविंदर सिंह सूखा, भाजपा नेता दर्शन सिंह बंटी, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर, पंसस श्वेता जैन, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर, चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, नामदाबस्ती सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बलविंदर कौर, नितारा फाउंडेशन के अमित कुमार समेत कई पत्रकार भी शामिल हुए.

इन्होंने सहयोग रहा सराहनीय 

आयोजन को सफल बनाने में फतेह लाइव के प्रॉपराइटर एवं मुख्य संपादक चरणजीत सिंह, गोलपहाड़ी सिख नौजवान सभा के प्रधान तरण संधू, जगजीत सिंह जग्गी, बॉबी, अमन, आकाश, अहान, शान, वीर, गुरकिरत सिंह, मंजोत, तरण, हरलीन, ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, दलजीत कौर रज्जी, गुरमीत कौर स्वीटी, स्नेहा, शब्बो कौर, हन्नी कौर, डिम्पल कौर समेत कई ने सहयोग किया.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

आरपीएफ-जीआरपी

सर्विस कंपनी में संविदा पर सफाई कर्मी है पकड़ा गया आकाश, रेलवे में नौकरी करने का सपना था दसवीं में फेल, सामाजिक रुतबा बढ़ाने...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

उम्मीदों पर फिरा पानी, इस साल भी 78 दिनों के बोनस में मिलेंगे अधिकतम 17,951 रुपये Indian Railway Bonus. भारतीय रेलवे ने अपने लाखों...

आरपीएफ-जीआरपी

SER जोन में अवैध वेंडर यूनियनों ने आरपीएफ पर लगाया जबरन कार्रवाई करने का आरोप  KHARAGPUR. रेलवे में अवैध वेंडरों की मनमानी की कहानी...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

धनबाद मंडल के बरकाकाना में हुए खुलासे के बाद डीआरएम ने दिए जांच के आदेश  यूनियन के पदाधिकारी है आरोपी इंचार्ज एमपी महतो, छह...