PRAYAGRAJ/JHANSI. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय रेल मजदूर संघ/भारतीय मजदूर संघ ने जीईएनसी के आवाह्न पर उत्तर मध्य रेलवे में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम पर पत्र सौंपा है. इसमें 8वें वेतन आयोग का गठन करने, पुरानी पेंशन लागू करने, कर्मचारियों को अनावश्यक मुकदमों के लिए बाध्यकारी नीतियां ना बनाने जैसे मुद्दों पर समाधान की मांग की गयी है. झांसी में प्रदर्शन के दौरान वैगन मरम्मत कारखाना में सी डब्लू एम, मंडल पर डीआरएम को पीएम के नाम पत्र सौंपा गया.
इस मौके पर मजदूर संघ के नेताओं ने कहा कि वेतन आयोग के गठन में देर होने से कर्मचारियों को भत्तों और अन्य सुविधाओं की हानि होगी. यूनिफाइड पेंशन योजना बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है और कर्मचारियों ने इससे दूरी बना रखी है. रेल मंत्रालय/रेलवे बोर्ड की गलत नीति और हठधर्मिता के कारण नोशनल इंक्रीमेंट और रनिंग कर्मचारियों के एम ए सी पी के प्रकरणों में लाखों कर्मचारियों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं जिनमें सभी निर्णय कर्मचारियों के पक्ष में हुए हैं.
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ झांसी विभाग के विभाग प्रमुख चंद्र कांत चतुर्वेदी, जिला मंत्री सोनी दुबे, जोनल अध्यक्ष यू एम आर के एस हेमन्त विश्वकर्मा ज़ोनल संगठन मंत्री ए के शुक्ला मंडल संगठन मंत्री राजेश ठाकुरानी, मंडल मंत्री दयानिधि मिश्रा, संजीव वर्मा, के एन गुप्ता,भानु प्रताप सिंह चंदेल, डी के श्रीवास्तव,मनीष बाजपेई, सी पी शर्मा, दिलीप कुमार, संतोष राठौर, यक्षेश सैनोरिया, सतीश गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
प्रयागराज में जीएम को सौंपा गया स्मार पत्र
GENC/BRMS/BMS के आवाहन पर देश के अलग-अलग जोन व डिवीजन में आयोजन कार्यक्रम के तहत उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने 1:45 बजे प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्र महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में प्रयागराज में महाप्रबंधक को सौंपा.
इससे पहले मुख्यालय सूबेदारगंज मे झण्डे बैनर के साथ पैदल रैली निकाली गई जिसमे UPS/NPS रद्द करो और OPS बहाल करो, भारत माता की जय के नारे लगाये गये. रैली में वक्ताओं ने कहा कि 8वें वेतन आयोग की सभी मांगो को पूरी किया जाये तथा न्यायालय के निर्णय का लाभ समान पद पर सभी को दिया जाये.
ज्ञापन देने में महामंत्री रूपम पाण्डेय, अजय सिंह, आशीष मिश्र, सत्यम गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, निर्भय सिंह, बीरबल ठाकुर, रूकमानंद पाण्डेय, दिनेश कुमार, अमरेंद्र तिवारी, दिल्केश मीना, सदीप गुप्ता, राजीव सिंह, पवन मालवीय, मनीष वर्मा, आर के यादव, ज्ञानेंद्र यादव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
