DEHRI. डेहरी ऑन सोन आरपीएफ की टीम ने 3 जुलाई को दूसरी बड़ी कामयाबी दर्ज की. आरपीएफ की टीम ने टीआरडी से चोरी 15 किलोग्राम तांबा ड्रॉपर के अलावा तार आदि बरामद करते हुए नाबालिग समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट और सीआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से की है.
किलोमीटर पोल संख्या-554/29 के पास संदिग्ध हालत में दो लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा था. इसमें रवि किशन उर्फ नेपाली (19) जो जक्खी बीघा मणिनगर, थाना नगर देहरी जिला रोहतास के पास से टीआरडी विभाग का 08 किलोग्राम तांबे का ड्रॉपर बरामद किया गया. बरामद तांबा की कीमत 5600 रुपये आंकी गयी है. वहीं दूसरी ओर एक नाबालिग जो जक्खी बीघा, थाना नगर देहरी, जिला रोहतास का रहने वाला है उसका पास से टीआरडी का 07 किलोग्राम संपर्क और कैटेनेरी तार बरामद किया गया. उसकी कीमत 4900 रुपये आंकी गयी है.
दोनों ने यह स्वीकार किया कि सामग्री टीआरडी विभाग के टावर बैगन से चोरी की गयी थी. दोनों को हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. इस अभियान में एएसआई/सरोज कुमार, कांस्टेबल अभिमन्यू सिंह, नागेंद्र कुमार, हरेंद्र दुबे के अलावा सीआईबी के दीपक कुमार ओझा और नवीन कुमार पांडेय शामिल थे.
