- नए बदलाव के बाद अब उन यूजर्स को पहले सुविधा मिलेगी, जिसका अकाउंट आधार से जुड़ा होगा
NEW DELHI. ट्रेन टिकट की बुकिंग के समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट क्रैश होने की सूचनाओं के बीच यात्रियों के लिए अच्छी खबर आयी है. रेलवे ने नयी तकनीक का सफल प्रयोग करते हुए 1 मिनट में 31814 टिकटों की बुकिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है. यह संभव हुआ है अपनायी गयी नयी तकनीक से. इसके लिए तकनीकी सिस्टम में कई बदलाव किए गये हैं. डिजिटल टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे का यह प्रयास 22 मई 2025 को प्रयोगिक परीक्षण में सफल रहा.
फटाफट आरक्षण करने वाला क्या है Anti-BOT सिस्टम
टिकट बुकिंग सिस्टम को तेज करने के लिए अपनायी गयी तकनीक का नाम Anti-BOT सिस्टम है.इसकी मदद से टिकट बुकिंग के समय गलत सॉफ्टवेयर को पहचानकर उसे रोका जा रहा है. इस तरह रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम को पूरी तरह सुरक्षित किया है. यह सिस्टम AI बेस्ड है. इसकी मदद से फेक और ऑटोमेटिक बुकिंग करने वाले बॉट्स को ब्लॉक किया जा सकेगा.
सुविधा लेनी है तो अकाउंट को आधार से तुरंत जोड़ें
रेलवे की जांच में यह बात सामने आयी कि तत्काल बुकिंग के दौरान 5 मिनट में लगभग 50% लॉगिन बॉट्स के ज़रिए होती थी, जिसे अब एंटी बॉट्स के जरिए रोक दिया गया है. रेलवे ने 2.5 फर्जी आईडी का पता लगाकर उसे बंद कर दिया. इसका फायदा आम यात्रियों को टिकट बुक करने में मिला है. अब उन्हें देरी के कारण परेशानी नहीं हो रही. रेलवे की ओर से बताया गया है कि नए बदलाव के बाद अब उन यूजर्स को पहले सुविधा मिलेगी, जिसका अकाउंट आधार से जुड़ा होगा.
