RAIPUR. ट्रेन में या प्लेटफार्म में मोबाइल चोरी होने के बाद शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी कि जीआरपी उनका मोबाइल ढूंढ कर देगी. लेकिन रायपुर में ऐसा हुआ है. रेल पुलिस ने 75 ऐसे परिवारों की उम्मीदों को फिर से परवान चढ़ा दिया है जो ट्रेन और स्टेशन पर चोरी अथवा गुम मोबाइल फोन को पाने की आस छोड़ चुके थे. अब इन परिवारों के चेहरों पर रेल पुलिस ने मुस्कुराहट बिखेर दी है.
रेल एसपी एसपी श्वेता सिन्हा ने माने तो यदि यदि किसी यात्री का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो वह निश्चिंत होकर ये भरोसा कर सकते हैं कि मोबाइल को ढूंढ़ने में जीआरपी उनकी पूरी मदद करेगी. ऐसे ही 75 परिवारों को जिनका मोबाइल ट्रेन या प्लेटफार्म से चोरी या गुम हो गया था उसे बुलाकर सौंप दिया गया है.
एसपी कार्यालय में रेल पुलिस ने 75 लोगों को उनका मोबाइल पहली बार लौटाकर एक नयी परंपरा की शुरुआत की है. ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में चोरी या गुमे मोबाइल जीआरपी ने लौंटाएं हो. जिन यात्रियों को उनके मोबाइल मिले उनका कहना था कि उन्होंने तो ये उम्मीद खो ही दी थी कि उनका मोबाइल कभी मिलेगा, लेकिन अपना मोबाइल मिलने के बाद वे काफी खुश है.
