- कोलकाता में AIRF महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने रिक्त पद, HRA, OT, TA और बकाया रनिंग भत्ता पर की चर्चा
KOLKATA. ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (AIRF)के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व रेलवे में समर्थित यूनियन नेताओं से बात की तो दोनों स्थानों पर रेलकर्मियों को संबोधित किया. इस दौरान भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में रेलकर्मी शिवगोपाल मिश्रा को सुनने के लिए छाता लेकर पहुंचे.
दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता गाडे॑नरीच में रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर मीटिंग भी बुलायी गयी थी जिसमें यूनियन नेताओं ने अपनी बातें रखीं. इस दौरान AIRF महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने सभी खाली पदों को जल्द भरने, HRA, OT, TA और रनिंग भत्ता का बकाया भुगतान तुरंत करने और भविष्य के लिए इस व्यवस्था को दुरुस्त रखने की ताकीद की.
शिवगोपाल मिश्रा ने इंजीनियरिंग विभाग के पेट्रोलिंग की समस्या के अलावा दूसरी समस्याओं के निदान को लेकर लगातार फेडरेशन द्वारा रेलवे बोर्ड स्तर पर चल रही वार्ताओं की जानकारी रेलकर्मियों को दी. इसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और प्रिसिंपल सीपीओ से मिलकर समस्याओं के निराकरण पर बात की गयी.
दक्षिण पूर्व रेलवे की यूनियन मीटिंग में रेलवे मेंस यूनियन के केन्द्रीय पदाधिकारी शिवजी शर्मा, जवाहरलाल, एके सिंह, ब्रांच पदाधिकारी शिव नारायण शिव, नितीश कुमार, जितेंद्र कुमार, एस के गिरी, आर के निराला, महाकुड, ओपी मिश्रा,आलोक कुमार अनसल, मोजेश, अखिलेश कुमार,सान्तुनु सोरेन, रोहित टियु, आर के तिवारी, शेखर कुमार, शुभम कुमार आदि शामिल थे.
