TUNDLA. फिरोजाबाद में रेलवे बोर्ड के सदस्य परिचालन एवं व्यवसाय विकास हितेंद्र मल्होत्रा ने 28 जून 2025 को नई दिल्ली से टूंडला तक विशेष निरीक्षण रेल कार से यात्रा की. उन्होंने टूंडला स्टेशन पर केंद्रीकृत यातायात नियंत्रण (CTC) का विस्तृत निरीक्षण किया.
टूंडला कंट्रोल रूम में CTC सिस्टम की जांच के बाद कॉन्फ्रेंस रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में CTC को और अधिक आधुनिक बनाने के विषय पर चर्चा हुई. इसके बाद टूंडला लॉबी का निरीक्षण किया गया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि सिगनलिंग प्रणाली को बेहतर बनाने और अन्य स्टेशनों पर भी इसका प्रयोग करने को लेकर व्यवस्थाओं को देखा गया है.
इस निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रयागराज श्री सरत चंद्रयन, मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश अग्रवाल, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक प्रयागराज श्री अकांशु गोविल और उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला श्री अमित आनंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
