ROURKELA. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार 5 फरवरी 2025 को चक्रधरपुर रेलमंडल के बोलानी खदान स्टेशन का निरीक्षण किया. जीएम के दौरा यहां ऐसे समय में हुआ है जब चक्रधरपुर रेलमंडल में बीते 25 घंटे में दो गुड्स ट्रेन की दुर्घटना हो चुकी है. हालांकि जीएम का यह दौरान खादान एरिया में लोडिंग की संभावनाओं को तलाशना था.
जीएम के साथ डीआरएम चक्रधरपुर तरुण हुरिया के अलावा सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, सीनियर डीओएम अवनीश, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने स्टेशन क्षेत्र और साइडिंग के लोडिंग पॉइंट्स को देखा और यहां विकास के लिए तैयार किये गये ब्लूप्रिंट की भी समीक्षा की.
जीएम ने परियोजना को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया और डीआरएम को यह ताकीद कि निर्धारित समय अवधि में योजनाओं को पूरा कर लोडिंग बढ़ोतरी की संभावनाओं को बढ़ाया जाना चाहिए.
डीआरएम तरुण हुरिया ने भी स्टेशन की विकास प्लान का मूल्यांकन किया. यहां माल यातायात को बढ़ाने के उद्देश्य से जरूरी उपाय किये जाने की ओर अधिकारियों को ध्यान केंद्रित था. जीएम ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों को डिवीजन में चल रही योजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा हो.
