JAMSHEDPUR. SER/AGM एजीएम अतुल्य सिन्हा ने बादामपहाड़ सेक्शन का मंगलवार 6.9.22 को निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद (TATANAGAR) टाटानगर पहुंचे एजीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रेसिडेंट का क्षेत्र होने के कारण बादामपहाड़ Rail Root की देश के मानचित्र पर अलग पहचान बनी है, लिहाजा रेलवे का पूरा जोर इस सेक्शन के विकास पर है. उन्होंने कहा कि रेलवे का जोर इस सेक्शन से लोडिंग के साथ राजस्व को बढ़ाने पर है. इस सेक्शन पर दो मेमू ट्रेनों का परिचालन हो रहा है जिसे और बढ़ाया जायेगा.
एजीएम (AGM/SER) ने संकेत दिया कि बांसपानी और बांगरीपोसी को बादामपहाड़ से जोड़ देने पर यात्रियों को सहुलियत होगी और माल परिवहन भी बढ़ेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के एजीएम अतुल्य सिन्हा के बादामपहाड़ सेक्शन निरीक्षण में डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक समेत अन्य विभागीय प्रमुख उपस्थित थे.
एजीएम ने बादामपहाड़ से लौटने के दौरान रायरंगपुर, आमलाजुड़ी, गुरुमहासानी स्टेशन का भी निरीक्षण किया और यहां चल रहे विकास कार्य में जरूरी परिवर्तन करने के निर्देश डीआरएम को दिये. कहा कि प्लेटफॉर्म की ऊंचाई को यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाये. उन्होंने निर्माणाधीन भवन व इंटरलॉकिंग के कार्य को भी देखा. शाम छह बजे एजीएम टाटानगर लौट आये. इस मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने पत्रकारों को बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री में बढ़ायी जाने वाली यात्री सुविधाओं की जानकारी दी. कहा कि यहां कर्मचारियों के लिए पार्किंग स्टैंड भी नये सिरे से तैयार किया जा रहा है जो दो माह में शुरू हो जायेगा.
#SER/AGM #development work #Badapahar section #President’s area
