Coimbatore: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में गुरुवार की सुबह कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. विरोध करने पर गर्भवती महिला को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. घायल रेवती (36) तिरुप्पुर से आंध्र प्रदेश के चित्तूर जा रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी. वह चार माह की गर्भवती थी.
शुक्रवार तड़के जब ट्रेन तिरुपत्तूर जिले के जोलारपेट्टई से गुजर रही थी तभी उसके साथ दुर्व्यवहार का प्रयास किया गया. महिला मदद के लिए चिल्लाई और कोच में भागने लगी, लेकिन उसे केवी कुप्पम के पास ट्रेन से बाहर अपराधियों ने धकेल दिया.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन से गिरने की वजह से महिला के हाथ और पैर में चोटें आई. वहीं, उसके सिर पर चोट लगी है. इलाज के लिए महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है. वहीं, हेमराज नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह लगभग 10:30 बजे हुई. रेवती ने अनारक्षित टिकट लेकर सुबह लगभग 6:40 बजे ट्रेन में चढ़ी थी. वह लेडीज कोच में थी. ट्रेन लगभग 10:15 बजे जौलारपेट्टई रेलवे स्टेशन पहुंची, तो सभी महिलाएं उतर गईं. डिब्बा खाली हो गया, सिर्फ रेवती अकेले रह गई थी.
जैसे ही ट्रेन चलने लगी, 27 साल का हेमराज डिब्बे में चढ़ गया. महिला अकेली देखकर दुष्कर्म करने की कोशिश की. रेवती ने विरोध किया तोउसे लात मारकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. रेवती अपनी मां के घर जा रही थी. पुलिस ने रेवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी एक आदतन अपराधी है. वह पहले भी इसी तरह के एक मामले में शामिल रहा है. उसे पहले हत्या और डकैती के मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
