NEW DELHI. रेलवे देश में यातायात का अहम साधन है. लगभग हर बड़ा शहर रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है. हर दिन 2 करोड़ से अधिक लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं. वैसे तो देश में 7000 से अधिक छोटे-बड़े स्टेशन लेकिन राजस्व उगाही यानी कमाई के मामले में नई दिल्ली सबसे ऊपर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को 3,337 करोड़ रुपये का राजस्व आया है. इसे हर दिन की कमाई से तुलना करे तो यह 10 करोड़ रुपये के आसपास आती है. (New Delhi Railway Station earns 10 crores every day)
देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को यह कमाई प्लेटफॉर्म टिकट, स्टेशन पर स्टॉलों से होने वाली आय, विज्ञापन, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल के निजीकरण से मिलने वाली सुविधाएं से होती है. इसका बड़ा कारण यहां यात्रियों की संख्या है जो प्रतिदिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के राजस्व वृद्धि में अहम योगदान देती है.
इस तरह राजस्व उगाही के मामले में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में पूर्व रेलवे का हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station) है जिसका सालाना राजस्व 1692 करोड़ रुपये बताया गया है. यह स्टेशन भी पूर्वी भारत का सबसे व्यस्त स्टेशनों में एक है. जबकि तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल (Chennai Central Railway Station) का नंबर आता है जो सालाना 1299 करोड़ का रेवेन्यू जेरनेट करता है. यहां बताना लाजिमी होगा कि रेलवे स्टेशन पर स्टॉल आवंटन के टेंडर वेल्यू ओर बिक्री के मामले में सबसे आगे चेन्नई सेंट्रल स्टेशन है. भारत में सालाना 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले 28 रेलवे स्टेशन हैं.
भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है. इसका नेटवर्क 68,000 किलोमीटर से अधिक फैला हुआ है, जो 7,000 से अधिक स्टेशनों को जोड़ता है. वर्तमान में रेलवे में लगभग 12 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.
