Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

मीडिया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर दिन 10 करोड़ की कमाई, राजस्व उगाही के मामले में हावड़ा और चेन्नई दूसरे और तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली - 1

NEW DELHI. रेलवे देश में यातायात का अहम साधन है. लगभग हर बड़ा शहर रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है. हर दिन 2 करोड़ से अधिक लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं. वैसे तो देश में 7000 से अधिक छोटे-बड़े स्टेशन लेकिन राजस्व उगाही यानी कमाई के मामले में नई दिल्ली सबसे ऊपर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन को 3,337 करोड़ रुपये का राजस्‍व आया है. इसे हर दिन की कमाई से तुलना करे तो यह 10 करोड़ रुपये के आसपास आती है. (New Delhi Railway Station earns 10 crores every day)

देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक नई दिल्‍ली रेलवे स्टेशन को यह कमाई प्लेटफॉर्म टिकट, स्टेशन पर स्टॉलों से होने वाली आय, विज्ञापन, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल के निजीकरण से मिलने वाली सुविधाएं से होती है. इसका बड़ा कारण यहां यात्रियों की संख्या है जो प्रतिदिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के राजस्व वृद्धि में अहम योगदान देती है.

इस तरह राजस्व उगाही के मामले में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में पूर्व रेलवे का हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station) है जिसका सालाना राजस्व 1692 करोड़ रुपये बताया गया है. यह स्टेशन भी पूर्वी भारत का सबसे व्यस्त स्टेशनों में एक है. जबकि तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल (Chennai Central Railway Station) का नंबर आता है जो सालाना 1299 करोड़ का रेवेन्‍यू जेरनेट करता है. यहां बताना लाजिमी होगा कि रेलवे स्टेशन पर स्टॉल आवंटन के टेंडर वेल्यू ओर बिक्री के मामले में सबसे आगे चेन्नई सेंट्रल स्टेशन है. भारत में सालाना 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले 28 रेलवे स्टेशन हैं.

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है. इसका नेटवर्क 68,000 किलोमीटर से अधिक फैला हुआ है, जो 7,000 से अधिक स्टेशनों को जोड़ता है. वर्तमान में रेलवे में लगभग 12 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे अफसरों की गर्दन तक पहुंची सीबीआई के हाथ, विभागीय परीक्षा पेपर लीक का भंडाफोड़  Lucknow. पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय...

रेलवे जोन / बोर्ड

प्रमोशन में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था खेल  लोको पायलटों को अलग-अलग लॉज में ठहराकर करायी जा रही थी तैयारी ...

रेलवे न्यूज

पोस्टिंग का खेल या शोषण का तरीका !, IRSTMU महासचिव आलोक चंद्र ने रेल मंत्री को भेजा पत्र  बात बड़े पते की है पर...

रेलवे जोन / बोर्ड

दानापुर रेलमंडल में संवेदनशील पदों पर रोटेशन ट्रांसफर का नियम हुआ बेमानी  संवेदक से संविदा शर्तों के अनुसार सेवा मांगने पर चलता किये गये...