AGRA. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में SBI के साथ दुर्घटना को लेकर समझौता (MOU) हैं. रेलवे वेतन पैकेज के अंतर्गत कर्मचारियों को बैंक से राहत मिलती है. इसमें प्रावधान है कि कर्मचारी की ऑन ड्यूटी एक्सीडेंटल मृत्यु होने पर बैंक एक करोड़ रुपये का दुर्घटना दावा भुगतान करेगा. आगरा मण्डल के इंजीनयिरंग विभाग में कर्मचारी स्व: प्रभात कुमार सिन्हा, एसएसई (पी वे) को हादसे के बाद इसका भुगतान किया गया है. वह कोसीकलां सहायक मण्डल इंजी, मथुरा के अधीन कार्यरत थे.
मथुरा जंक्शन – कोसीकलां खण्ड में रेलवे ट्रैक पर कार्य करने के दौरान फरवरी-2025 में प्रभात कुमार सिन्हा रन ओवर) मृत्यु हो गई . वह भारतीय स्टेट बैंक के रेलवे वेतन पैकेज के अंतर्गत थे. मृतक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये का दुर्घटना दावे के लिये कार्मिक शाखा के हित अनुभाग द्वारा सभी संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर दावा के लिए SBI से अनुरोध किया गया. कार्मिक अधिकारी एव क्षेत्रीय कल्याण निरीक्षक ने सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी की.
संबंधित औपचारिकताएं पूरी होने के बाद SBI ने 21.07.2025 को दिवंगत कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये का दावा प्रदान किया है. मृतक कर्मचारी के परिवार के लिए एक बड़ी राहत है. मंडल रेल प्रबन्धक, तेज प्रकाश अग्रवाल ने दिवंगत कर्मचारी के परिवार के प्रतिनिधि एव क्षेत्रीय हित निरीक्षक लंकेश प्रताप सिंह को एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरि मण्डल इंजीनियर (समन्वय) नितिन गर्ग, वरि मण्डल इंजीनियर प्रथम विवेक बजाज के अलावा स्टेट बैंक के रीजनल मैंनेजर अमित कुमार, शाखा प्रबन्धक नितिन अग्रवाल , कैश ऑफिसर मुदित मिश्रा आदि उपस्थित रहे.













































































