KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) केआर चौधरी को मंगलवार को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी. इस मौके पर नवनियुक्त डीआरएम ललित मोहन पांडे का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सेरसा स्टेडियम में आयोजित इस समारोह का हिस्सा रेलमंडल के आला अधिकारी भी बने.
मालूम हो कि ललित मोहन पांडे ने 28 जुलाई 2025 को निर्वतमान डीआरएम केआर चौधरी के से खड़गपुर मंडल का आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला. विदाई समारोह में डीआरएम केआर चौधरी के कार्यक्रम में संचालित गतिविधियों की जानकारी भी साझा की गयी. बताया गया कि उनके कार्यकाल में खेल सुविधाओं के उन्नयन और कर्मचारी कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया.
सेरसा खड़गपुर में इस दौरान एम.एस. धोनी संग्रहालय और उससे सटे स्टोर रूम का नवीनीकरण कर उसे खेल छात्रावास में परिवर्तित किया गया. सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए बैडमिंटन हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. बेहतर आराम के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल के सभी कमरों में एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था की गयी. स्टील गैलरी को हटाकर और स्टील की बाड़ लगाकर मुख्य मैदान को एक मानक आकार के क्रिकेट मैदान के रूप में विकसित किया गया. कर्मचारियों और खिलाड़ियों में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जिम उपकरणों की खरीद की गयी. नए बैडमिंटन हॉल को उद्घाटन हुआ.
इन सकारात्मक पहल से न केवल मंडल के खेल बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ बल्कि खेल संस्कृति और कर्मचारी कल्याण को बढ़ावा देने में डीआरएम चौधरी ने अहम भूमिका भी निभायी. कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और SERSA के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान केआर चौधरी को मंडल में उनकी समर्पित सेवा और बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया.













































































