JAMSHEDPUR. जमशेदपुर के नये रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने पदभार संभाल लिया है. वह 2020 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से बिहार के सुपौल जिला के प्रवीण पुष्कर ने बताया कि रेलवे में वह हर तरह के अपराध पर रोक लगायेंगे. इसके लिए टीम भावना से काम किया जायेगा. इसमें वह आरपीएफ के साथ समन्वय बनायेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व के एसपी के कार्यकाल में किये गये कार्यों को गंभीरता से आगे बढ़ायेंगे.
नए रेल एसपी के क्या कहा जानिए
रेल एसपी प्रवीण पुष्कर जमशेदपुर में ट्रेनीज रह चुके हैं. उन्होंने बतौर एसडीपीओ यहां सेवा दी थी. प्रवीण पुष्कर ने कहा है कि वह हमेशा अपने सरकारी नंबर पर लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे.